बिलासपुर

स्कूली छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली…..

बिलासपुर मस्तूरी से भवानी राय

स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूलों में आयोजित हो रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

ईव्हीएम मशीन का किया गया प्रदर्शन, ग्रामीणों ने समझा मतदान करने की प्रक्रिया


बिलासपुर, 30 जुलाई 2023/कोटा ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगीकला, कोटा की स्कूली छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया। छात्राओं द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के विकासखण्डों में ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में कोटा के कलावती मिडिल स्कूल कोटा में आम नागरिकों के लिए ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया।

बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ईव्हीएम मशीन के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया को समझा। सेजेस बालक सरकण्डा के छात्रों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मानव श्रृंखला बनाया। आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!