हास्पिटैलिटी एवं होटल मैनजमेंट प्रशिक्षण के लिए आवेदन 10 तक…….
बिलासपुर/मस्तूरी से भवानी राय
बिलासपुर, 4 अगस्त 2023/जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थी हास्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। इच्छुक विद्यार्थी प्रशिक्षण हेतु अपने आवेदन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास के कार्यालय में 10 अगस्त तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। आवेदन के सबंध में नियम, निर्देश एवं आवेदन पत्र विभाग की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ट्रायबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन (www.tribal.cg.gov.in) से डाउनलोड कर सकते है।
प्रशिक्षण हेतु स्थाई जाति प्रमाण पत्र, आयु 18 से 25 वर्ष के मध्य, 50 प्रतिशत के साथ 12वीं उत्तीर्ण, 12वीं में एक विषय अंग्रेजी, अंग्रेजी बोलने की न्यूनतम दक्षता, आंखों की रोशनी सामान्य, लंबाई के अनुपात में वजन, शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होने के साथ ही परिवार की कुल वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।