![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230804_171726-2-780x470.jpg)
बिलासपुर
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं ड्रेसर ग्रेड 1 पदों पर दावा आपत्ति 12 तक
बिलासपुर/मस्तूरी से भवानी राय
बिलासपुर 4 अगस्त 2023/कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष एवं ड्रेसर ग्रेड 1 के रिक्त पदों पर प्राप्त आवेदनों के जांच के उपरांत जारी पात्र-अपात्र की सूची के संबंध में दावा आपत्ति मंगाये गये है। दावा आपत्ति 12 अगस्त शाम 5 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के ई मेल आईडी ड्रेसर पद हेतु dressercmhobilaspur@gmail.com एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष पद हेतु mpwcmhobilaspur@gmail.com के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे। दावा आपत्ति हेतु जारी सूची जिले के वेबसाईट https://bilaspur.gov.in एवं www.cghealth.nic.in पर अपलोड एवं कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।
Shikhar express news Youtube