Uncategorized

घरघोड़ा वन विभाग ने अमलीडीह में मनाया विश्व हांथी दिवस स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों ने निकली रैली…..

रायगढ़ से राजू यादव की रिपोर्ट

घरघोडा के ग्राम अमलीडीह में आज विश्व हांथी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । रायगढ़ वन मंडल अन्तर्गत वन परिक्षेत्र घरघोड़ा के ग्राम अमलीडीह के पूर्व माध्यमिक शाला में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में विश्व हाथी दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

हांथी मेरे साथ कि तर्ज पर ग्रामीणों को कार्यक्रम में ग्रामीणों को हांथीयो से बचाव के उपाय बताए गए साथ ही जंगल क्षेत्र से लगे गांव के आसपास विचरण कर रहे हांथीयो से लोगो को उनसे दूर रहने की अपील कर समझाइस दी गई । उप वनमंडल अधिकारी मनोज विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हाथी कभी किसी का नुकसान करने नही आते बल्कि अपनी भोजन के तलाश में गांव के करीब पहुंच जाते है यदि हांथी गांव के करीब आ जाते है तो अपने गांव के हाथी मित्र को सूचित करें किसी भी प्रकार से हाथी को छेड़छाड़ न और न ही परेशान करें , हांथी अपना भोजन आहार कर जंगल की ओर चले जाते है । आयोजित कार्यक्रम में लगभग 10 हांथी मित्रों को टी शर्ट , जूता व टार्च का विरतण किया गया , साथ ही स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों ने स्कूल परिसर से रैली निकाल कर गांव के मध्य कार्यक्रम समापन किया गया । वही कार्यक्रम में जनपद सदस्य ममता पंडा , ग्राम सरपंच मन्तोषी राठिया , वन परिक्षेत्र अधिकारी हेमलाल जायसवाल , तमनार चितराम राठिया ग्रामीण धर्मचरण पंडा जगत पंडा अशोक पंडा स्कूली छात्रों के साथ भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ उप वनमंडल क्षेत्र के उपवन क्षेत्रपाल व वन रक्षक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!