Uncategorized

छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं के जन जन तक पहुँचाने के लिए कुमारी शैलजा ने की सभापति सोनवानी की तारीफ……

बिलासपुर/मस्तूरी से संजय निषाद

सीपत – छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के बिलासपुर आगमन पर बिलासपुर और मूँगेली जिले के समस्त टिकटार्थीयो एवम् संगठन की धड़कन बढ़ा दिया है । निश्चित ही प्रदेश प्रभारी की 2 जिलों के विधानसभा स्तर के संगठनात्मक वन टू वन मुलाकात से सबके नब्ज सामने आ रहें हैं । जहां एक ओर देखा गया कि इस वन 2 वन मुलाकात में संगठन के एक विधानसभा से विधायक , पूर्व विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ,ज़िला पंचायत सदस्य , जनपद अध्यक्ष , एससी सेल , एसटी सेल , ओबीसी सेल के ज़िला अध्यक्ष से चर्चा कर कांग्रेस पार्टी की गहराई नापी जा रही ।

प्रदेश प्रभारी के बैठक का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश सरकार की योजनाए का क्रियानवन धरातल पर पहुँच रही या नहीं । कैसे आगामी विधानसभा चुनाव में 75 सीट का टारगेट पूरा किया जायेगा ।
वन टू वन चर्चा के दैरान बिलासपुर ज़िले के सभापति मस्तूरी विधानसभा के ज़िला पंचायत सदस्य राहुल सोनवानी की बारी में उसके द्वारा चलाये जा रहे भूपेश सरकार के योजनाओं की कहानी , मस्तूरी जोड़ो पद यात्रा की तारीफ कर बधाई प्रेषित की साथ ही उन्होंने कहा कि आपका यह प्रयास जन जन तक पहुँचना चाहिए
वही इस वन टू वन चर्चा जो सुबह 11 शुरुआत हुई जो रात 9 बजे तक चलती रही । दोनों ज़िलों के विभिन्न प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी एवम् पार्टी के सदस्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!