लवन

घर घुसकर गहने एवं नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपीगण को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार…..

घटना में शामिल 02 आरोपी एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया


● आरोपीगण से चोरी का एक मंगलसूत्र, 01 जोड़ी पायल एवं नकदी ₹37,500 किया गया बरामद


● आरोपियों से चोरी का लगभग शत प्रतिशत सामान बरामद करने में मिली सफलता

प्रार्थी भारत लाल पैकरा निवासी ग्राम कैलाश गढ़ ने दिनांक 21.08.23 को रिपोर्ट दर्ज कराया की उसके दुकान के उपर स्थित घर में पति-पत्नी रहते हैं। रोज की तरह दिनांक 20/8/2023 के रात्रि करीबन 8:00 बजे दुकान बंद कर अपने पुराने घर खाना खाने के लिए चला गया था, जो वापस आने पर घर का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो बैग में रखें बॉक्स को कोई ले गया था। बॉक्स में एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी का पायल एवं नगदी रकम ₹42,000 रखा था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 199/23 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के आदेश एवं अति0पुलिस अधीक्षक एंव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी सच्चा नंद निषाद उर्फ सत्यानंद, हेमंत ध्रुव उर्फ पुरन निवासी कैलाशगढ एवं एक विधि से संघर्षरत बालक द्वारा चोरी करना जुर्म स्वीकार किया गया एवं चोरी का 1500-1500 रूपये आपस में बाटना एवं शेष पैसे एवं गहना को छुपा कर रखना बताया गया। आरोपीगण व बालक से खर्च बाद शेष कुल नगदी रकम ₹37,500, मंगलशुत्र एवं पायल को बरामद कर जप्त किया गया एवं 24 घंटे के अंदर आज दिनांक 22/8/2023 को आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

नाम आरोपी-

  1. सत्यानंद निषाद उर्फ सच्चा नंद पिता रामकुमार निषाद उम्र 19 साल निवासी ग्राम कैलाश गढ़ थाना लवन
  2. हेमंत ध्रुव उर्फ पुराण पिता मालिकराम ध्रुव उम्र 20 साल निवासी ग्राम कैलाश गढ़ थाना लवन
  3. विधि से संघर्षरत बालक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!