रायपुर

रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन 22″ राज्य शूटिंग प्रतियोगिता जूनियर मे अयान ख्वाजा ने एक गोल्ड व एक सिल्वर पदक जीते….

ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़

रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन 22″ राज्य शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक: 13″ से 23″ अगस्त 2023 किया गया जिसमे दुर दुर से आये बहोत से लोगो ने निशानेबाजी मे अपनी किस्मत आजमाई अयान ने इस 22 वीं 50 मीटर प्रोन इवेंट राज्य निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा मे एक गोल्ड व एक सिल्वर पदक प्राप्त कर जीत हासिल कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया अयान ख्वाजा रायपुर सड्डू निवासी है इनके पिता अफरोज ख्वाजा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में है इनकी आयु अभी 16वर्ष 10 महीने लगभग है साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन 22″ राज्य शूटिंग प्रतियोगिता जूनियर मे अलमीर यूसुफ अली चिश्ती ने मा 3-पी इवेंट दो गोल्ड दो सिल्वर पदक जीता है अलमीर रायपुर मोवा के रहने वाले है।

वहीं, अयान ख्वाजा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने सर अहमद अली चिश्ती व माता पिता को दिया है। उन​का कहना है कि अहमद अली चिश्ती सर व माता पिता के सपोर्ट के बिना इस लक्ष्य को हासिल कर पाना मुश्किल था। उनके सर अहमद अली चिश्ती ने उसे बहोत ही कम समय मे उसे इस योग्य बनाया जिसका परिणाम आज सामने है अयान ने बताया कि अभी प्रयास जारी है और वह अब प्री नेशनल खेलने अपने सर अहमद अली चिश्ती के साथ महू मध्य प्रदेश में 1 सितंबर से होने जा रही जी.वी.मावलंकर प्री नेशनल प्रतियोगिता मे खेलने जा रहे है इंदौर मे होने वाले प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल लाने का पूरा प्रयास रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!