![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230825-WA0084-677x470.jpg)
नशे में धूत अज्ञात आरोपियों ने मामूली बात पर वारदात को अंजाम, खोजबीन में जुटी पुलिस…..
रायगढ़ से राजू यादव की रिपोर्ट
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230825-WA0083.jpg)
रायगढ़:- बुधवार की रात रामनिवास टाकीज चौक में चाकूबाजी की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। नशे में धुत्त अज्ञात आरोपियों ने मामूली बात पर वारदात को अंजाम दिया है।इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है । शहर में दशहत पैदा करने वाले आरोपियों की खोजबीन में पुलिस जुट गई है।
रोहन श्रीवास पिता विनोद श्रीवास (22) कैदीमुड़ा का रहने वाला है। इसका रामनिवास टाकीज के सामने कंगालू पान दुकान है। बुधवार की रात करीब 8.25 बजे नशे में धुत्त अज्ञात युवक इसके दुकान आए और बिना कुछ मांगे सामनों को निकालने लगे । तब रोहन ने इसका विरोध किया तो आरोपी भड़क गए और उसके साथ गाली- गलौज करने लगे।
देखते ही देखते इनके बीच विवाद हो गया और आरोपी इसे मारने लगे। तभी आरोपियों में से एक युवक अपने पॉकिट से चाकू निकाला और रोहन के उपर ताबड़तोड़ वार कर दिया । जिससे रोहन शोर मचाने लगा तो आसपास के दुकानदार भी मौके पर आए।जिन्हें देख आरोपी वहां से भाग निकले। इस घटना में रोहन के चेहरे, हाथ, पेट और पीठ में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुछ देर बाद एक अन्य युवक पर किया हमला
इस घटना के कुछ देर बाद वहीं तुलसी होटल के सामने दो अज्ञात युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। दरअसल मिट्टुमुड़ा दुर्गा चौक निवासी सलीम खान वहां खड़ा था। तभी दो युवक आए और अचानक इसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिए। बताया जा रहा है कि ये वही युवक हैं जो रोहन पर वार किए थे। इस घटना में सलीम को भी गंभीर चोट आई है और उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आरोपियों ने खुलेआम चाकूबाजी की घटना को अंजाम देकर कोतवाली पुलिस को चुनौती दी है। इस घटना से पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं । इस तरह शहर में बिना किसी खौफ के युवा नशे में धुत्त होकर हथियार लेकर घूम रहे हैं और मामूली बात में किसी की भी जान लेने को आतुर हो जा रहे हैं। ऐसे में इन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजना जरूरी हो गया है, वरना शहरवासी सुरक्षित नहीं हैं ।