जन समस्या निवारण शिविर में 32 आवेदनों का मौके पर किया गया निराकरण…..
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
गौरेला पेंड्रा मरवाही। ग्रामीणो की सुविधा और उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए पंचायत स्तर पर खंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बीते सोमवार को पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत भाड़ी में आयोजित शिविर में 32 आवेदन प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने शिविर स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का जाएजा लिया। उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के तहत 5 बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया। उन्होने आम लोगों से शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया। शिविर स्थल पर कला-जत्था दल के माध्यम जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमवती श्याम, जनपद पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा आशा बबलू मरावी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित बेक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय शर्मा, तहसीलदार सकोला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।