अंबालिका साहू के जन्मदिवस में उमड़े क्षेत्रवासी……
बिलासपुर/बिल्हा से मो जाकीर खान
आज बिल्हा विधान सभा के दावेदारों में एक जिला पंचायत के सभापति एवम् श्रम मंडल के सदस्य अंबालिका साहू का जन्मदिन सरगांव के खेल मैदान में समर्थको के बीच अपना जन्मदिन केक काटकर मनाया दूसरी ओर जन्म दिन को खास बनाने छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका आरू साहू की शानदार प्रस्तुति के साथ क्षेत्र से आए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और साहू समाज के प्रतिष्ठित जन इस जन्मदिन को मानने अपने क्षेत्र की बेटी और अपने नेता के जन्मदिन पर उपस्थित रहे पूरा खेल मैदान आज अपने क्षेत्र की जन प्रिय नेता को आशीर्वाद देने मौजूद रहे इसी उत्साह के बीच अंबालिका साहू ने भी अपने इस मया दुलार के लिए उपस्थित जनों का हाथ जोड़कर अभिवादन एवम् उपस्थिति अपने से बड़ों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया अंबालिका साहू को बिल्हा विधान सभा का सबसे मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा हैं साहू समाज का पूरा समर्थन भी समाज की ओर से मिला हुआ है जिला पंचायत सदस्य होने के नाते क्षेत्र में सतत संपर्क रहती है बिल्हा विधान सभा के पथरिया क्षेत्र में जो वर्तमान में मुंगेली जिला अन्तर्गत आता है।पिछले विधान सभा में लगभग बिल्हा विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अंबालिका साहू का टिकट फाइनल हो गया था परंतु अंतिम समय में टिकट पाने में असफल हो गई थी इस वजह से भी अपना टिकट फाइनल मानकर चल रही है और आज जन्मदिन के अवसर उमड़ी जनसैलाब से काफी खुश नजर आ रही है । अंबालिका साहू का कहना है की ये जन्मदिन में इतना आशीर्वाद मेरा हौसला अफजाई में नींव का पत्थर साबित होगी और आपकी सेवा करने का मौका मिलेगा मेरे जन्मदिवस के अवसर पर आपका आशीर्वाद के लिए सादर आभार l