
Uncategorized
सर्व यादव समाज ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में,निकाली गई विशाल शोभायात्रा……
रायगढ़ से राजू यादव

धरमजयगढ़ :-सर्व यादव समाज की तहसील ईकाई धरमजयगढ़ के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष 2023 में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया है। कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन स्थानीय यादव भवन साप्ताहिक बाजार में मनाया गया। इस दौरान आज भगवान श्री कृष्ण की धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा यादव भवन साप्ताहिक बाजार से बस स्टैण्ड होते हुए पोस्ट ऑफिस रोड जयस्तंभ चौक धरमजयगढ़ से वापसी हास्पिटल चौक होते हुए वापस यादव भवन साप्ताहिक बाजार में समाप्त हुई।
Shikhar express news Youtube