![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230927-WA0256-780x470.jpg)
Uncategorized
ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर थाने में हुई शांति समिति बैठक…..
रायगढ़ से राजू यादव
धरमजयगढ़ – धरमजयगढ़ थाने में 27 सितंबर बुधवार को ईद मिलाद उल नबी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमे मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ जन और नगर के पत्रकार,जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी तथा थाना प्रभारी अमित तिवारी ने की इस दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई साथ ही त्योहार के दिन सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने का भरोसा दिया गया बैठक में मुस्लिम समुदाय से युसूफ छाया ,मेराज खान पत्रकार असलम खान और स्थानीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष सजल मधु,उपाध्यक्ष गुरुचरण सिंह राजपूत,पावेल अग्रवाल,राजू यादव सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Shikhar express news Youtube