
बिलासपुर
डीजे संचालकों का डीजे जप्त कर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है
बिलासपुर से भवानी राय
बिलासपुर– पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर के आदेशानुसार थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू के निर्देश पर दिनांक 01/10/2023 को थाना क्षेत्र में डीजे संचालकों द्वारा श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन न करते हुए निर्देशों का अवहेहना करते पाए जाने पर (1) मजदा क्रमांक cg 04 LB 1566 चालक मनोज राजपूत पिता जनक राम राजपूत उम्र 27 साल निवासी धक चक थाना पथरिया मुंगेली (2) टाटा 407 वाहन क्रमांक cg 10 W 8143 चालक जगत राम साहू पिता शत्रुघ्न प्रसाद साहू उम्र 27 वर्ष निवासी रोहिल्ला कला पथरिया मुंगेली (3) माजदा क्रमांक cg 25 M 2871 चालक अरविंद मारकंडे पिता धनसाय मारकंडे उम्र 19 साल निवासी ग्राम राका थाना बेमेतरा, डीजे संचालकों का डीजे जप्त कर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है
Shikhar express news Youtube