बिलासपुर

शहर को साफ रखने उठें हजारों हाथ,श्रमदान कर सफाई अभियान में शामिल हुए शहरवासी स्वच्छता दिवस के पूर्व सुबह एक घंटा हर कोने में चला अभियान

बिलासपुर से भवानी राय

एक तारीख,एक घंटा,एक साथ छत्तीसगढ़ इस थीम पर हुआ स्वच्छता के लिए श्रमदान

महापौर,निगम कमिश्नर ने लगाए झाड़ू,सामाजिक संगठन और नागरिकों ने लिया हिस्सा

बिलासपुर–अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और स्वच्छता दिवस के पहले 1 अक्टूबर को पूरे देश में स्वच्छता के लिए श्रमदान का अभियान चलाया गया। जिसमें बिलासपुर नगर पालिक निगम द्वारा भी पूरे शहर में अलग-अलग स्थानों में स्वच्छता के लिए श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित कर साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधी,अधिकारी,सामाजिक संगठन और नागरिकों ने भाग लिया। सरंकडा मुक्तिधाम और समृद्धि बाजार में महापौर श्री रामशरण यादव और निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने हाथ में झाड़ू थामकर सफाई किए।
सफाई के इस महाअभियान में बिलासपुर भी आज “एक तारीख एक घंटा,एक साथ छत्तीसगढ़” के ध्येय वाक्य को लेकर श्रमदान के ज़रिए सामूहिक रूप से सफाई में जुट गया। नगर पालिक निगम के सभी जोन क्षेत्रों के अलग-अलग वार्डों में और सार्वजनिक स्थानों में में ठीक सुबह 10 बजे निगम की टीम आम नागिरकों और अलग-अलग संगठनों के साथ मिलकर इन स्थानों की सफाई की। निगम द्वारा सार्वजनिक स्थान जिसमें रिवर व्यू अरपा नदी के विसर्जन घाट,सरकंडा मुक्तिधाम,समृद्धि बाजार, डीपूपारा तालाब,धूरीपारा तालाब,राजकिशोर नगर,अमेरी के जय स्तंभ,सकरी बाजार,स्मृति वन जैसे सार्वजनिक स्थान,गली और मोहल्लों में सामूहिक सफाई की गई। इस दौरान महापौर श्री रामशरण यादव और निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने सभी को स्वच्छता का शपथ भी दिलाया। आज के स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने अपनी सहभागिता दी।
*15 दिन चला स्वच्छता पखवाड़ा*
15 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता लीग 2.0 अभियान की शुरूआत की गई थी,जिसका समापन आज श्रमदान कार्यक्रम के साथ किया गया। इस दौरान नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों में विशेष सफाई अभियान,जागरूकता रैली,स्कूली बच्चों के द्वारा ड्राइंग पेटिंग प्रतियोगिता और सफाई कर्मियों के लिए सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया।
*2 अक्टूबर को लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में होगा कार्यक्रम*
2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती और स्वच्छता दिवस के अवसर पर सुबह 11 बजे स्व.लखीराम आडिटोरियम में नगर पालिक निगम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,जिसमें स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता लीग 2.0 अभियान के तहत ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल बच्चों और सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!