विगत दिवस स्थानीय मयूर क्लब समिति का साधारण सभा का बैठक आयोजित अनिल भृगु को बनाया गया क्लब का अध्यक्ष
भाटापारा से मो.शमीम खान
भाटापारा–विगत दिवस स्थानीय मयूर क्लब समिति का साधारण सभा बैठक आयोजित की गई जिसमें सत्र 23- 24 हेतु नए पदाधिकारी का चयन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अनिल कुमार भृगु को अध्यक्ष, रविंद्र जैन को सचिव, अखिलेश जिंदाणी कोषाध्यक्ष तथा नारायण प्रसाद भुषाणिया को उपाध्यक्ष, रामरतन मूंदड़ा को सहसचिव पद हेतु चुना गया तथा कार्यकारिणी में शिवरतन शर्मा, श्रवण अग्रवाल, गिरधर दास मुंधड़ा व उमाशंकर अग्रवाल चुने गए।
उक्त संबंध में सचिव रविंद्र जैन ने बताया कि निवृत्तमान अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रवाल के निर्वाचन अधिकारी के रूप में बैठक में उपस्थित वरिष्ठ सदस्य उमाशंकर अग्रवाल, अखिलेश जिंदाणी, गिरधर दास मुंधड़ा, रामरतन मूंदड़ा, अनिल भृगु , रविंद्र जैन , श्री नारायण प्रसाद भुषाणिया व अन्य सदस्यों की उपस्थिति में निर्वाचन संपन्न हुआ।
सभी उपस्थित सदस्यों ने चयनित पदाधिकारी को बधाई देते हुए मयूर क्लब द्वारा संचालित समाजसेवी शिक्षण संस्थाओं का संचालन व अन्य जनहित कार्य कार्यक्रमों के संचालन में पूर्ववत सहयोग प्रदान करने व उनके कार्य क्षेत्र को विस्तार देने हेतु हरसंभव मदद देने की बात कही। मयूर क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार भृगु ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सेवा सद्भाव व आम जनता के हित में नि:स्वार्थ सेवा भाव के उद्देश्य से सन 1976 में प्रारंभ की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे भी निरंतर जारी रखने के साथ ही समिति द्वारा संचालित विद्यालय को न्यूनतम शुल्क पर और भी अधिक सुविधाजनक प्रतिस्पर्धात्मक उच्च स्तरीय शिक्षा व शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने की बात कही। अपने सहयोगी सदस्यों पर विश्वास प्रकट करते हुए समिति के माध्यम से नगर हित व समाज हित में कार्य करते रहने हेतु कृत संकल्प रहूंगा।
रविंद्र जैन
सचिव मयूर क्लब भाटापारा