![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231002-WA0364-780x470.jpg)
मयूर क्लब समिति द्वारा रेलवे स्टेशन में बैटरी वाहन संचालन व सेवा सद्भाव कार्य
भाटापारा से मो.शमीम खान
भाटापारा–स्थानीय समाज सेवी संस्था मयूर क्लब भाटापारा द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती की पावन पर्व पर साथ ही समिति के स्थापना दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म में निशक्त/ वृद्ध व रोगी व्यक्तियों के लिए निशुल्क बैटरी वाहन का संचालन जो कोरोना कल से अनुरुध्द था का पुन:
संचालन विधायक शिवरतन शर्मा एवं स्टेशन मास्टर अजय कुमार, केशव यदु ,अध्यक्ष अनिल भृगु सचिव रविंद्र जैन व मयूर क्लब परिवार के वरिष्ठ सदस्य गिरधर दास मुंधड़ा राम रतन मुंधड़ा नारायण भूषणिया, श्रवण कुमार अग्रवाल, उमा शंकरअग्रवाल,अखिलेश जिंदाणी ,पवन अग्रवाल एवं परिवार, स्व. बिहारी लाल जी अग्रवाल की स्मृति में प्रदत बैटरी वाहन अग्रवाल परिवार के उपस्थित में विधिवत प्रारंभ किया गया।
रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म में उपस्थित यात्री गणों को फल व बिस्कुट का वितरण किया गया पश्चात नगर के सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों को फल ब्रेड व बिस्किट का वितरण किया गया जिसमें मयूर परिवार के सम्मानित सदस्यो, नगर जन समिति द्वारा संचालित विद्यालय में शिशु मंदिर उत्तर मध्य विद्यालय के समस्तशिक्षक परिवार उपस्थित रहकर अपनी सेवा देते रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक महोदय ने समिति की सेवा सद्भाव कार्य की सराहना की व उक्त कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही , सचिव रविंद्र जैन ने बताया कि समिति द्वारा समय-समय पर जनहित में अनेकों कार्य निशुल्क आयोजित करते आ रही है वह भविष्य में भी जनहित में अनेकों कार्य का संचालन निशुल्क निस्वार्थ रूप से करेगी । स्टेशन परिसर में गाड़ी की व्यवस्था से नगर के लोग लाभान्वित हो रहे हैं उक्त सेवा से नगर के प्रबुद्ध जन ने सराहना की वह समिति को धन्यवाद दिया।