बलौदाबाजार पुलिस द्वारा सिमगा नगर में लाखों रुपए के जुआ का किया गया भंडाफोड़ सिमगा नगर में ब्राह्मण पारा स्थित मकान में सजा था जुए का फड
भाटापारा से मो.शमीम खान
सिमगा–काफी समय से एवं विभिन्न सूत्रों से सिमगा नगर में बड़े रूप में जुआ खिलाने की सूचना मिल रही थी, कि सिमगा नगर के ब्राह्मण पारा स्थित मकान में जुए का फड सजता था, जिसमें सिमगा नगर तथा आसपास के कई ग्रामों से काफी संख्या में लोग जुआ खेलने आते थे। यह जुआ सामान्य नहीं बल्कि बड़े रूप में खेला जाता था, जिसमें लाखों रुपए की हार जीत की बोली लगती थी। इस संबंध में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस टीम द्वारा लगातार सूचनाएं एकत्रित कर जुए का भंडाफोड़ करने का प्रयास भी किया जा रहा था। लेकिन जुआ खेलने एवं खिलाने वाले लोग भी बहुत ही शातिर किस्म के है। जरा सी भनक लगते ही जुआ कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाता था। फिर मौका पाते ही पुनः जुआडियों का जमघट लगाकर जुआ प्रारंभ कर दिया जाता था। जुआ खिलाने वाले इतने शातिर किस्म के थे कि, आसपास इलाके में अपने मुखबिर भी इन जुआड़ियों द्वारा तैनात किया जाता था, जिनके द्वारा पुलिस के आने अथवा पुलिस के किसी भी प्रकार की गतिविधि की सूचना तुरंत जुआडियों को मिल जाती थी तथा जूआरी जुए को बंद कर फरार होने में अथवा अपने आप को सामान्य रूप से दिखने में सफल हो जाते थे।
इन सभी बातों को दृष्टिगत रखते हुए एक सुनिश्चित एवं सुनियोजित योजना तैयार कर जुआ में दबिश देना आवश्यक था, जिससे सभी जुआरी एक साथ पकड़े जाएं एवं जुआ में लगने वाला पूरा रकम भी बरामद हो जाए। साथ ही यह जुआ रेड सफल होना भी अत्यंत आवश्यक था। इसके असफल होने या जुआडियों के नहीं पकड़े जाने से पुलिस पर भी स्थानीय नगर वासियों को परेशान करने का आरोप लग सकता था, किंतु पुलिस द्वारा भी पुख्ता सूचना, जुआडियों के भागने, छिपने आदि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए एक सफल जुवा रेड कार्ययोजना तैयार किया गया। आज दिनांक 13.10.2023 को सूचना मिली कि सिमगा नगर के ब्राह्मण पारा स्थित मकान में जुआ खिलाया जा रहा है, जिसमें कई जुआरी लाखों रुपए का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने में लीन है।उक्त बात की तस्दीक कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं एसडीओपी भाटापारा श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी हथबंद निरीक्षक अजय झा के नेतृत्व में थाना हथबंद से आरक्षक प्रदीप शर्मा, कमलेश्वर बर्मन, भुवन वर्मा, संतोष साहू, प्रशांत घर दीवान, गोविंद साहू, उमाशंकर कुर्रे एवं थाना सिमगा से उप निरीक्षक किशन कुम्भकार, सउनि कुरैशी, आरक्षक बब्बू साहू, वीरेंद्र साहू, राजेंद्र ठाकुर देव कुमार पैकरा, अयोध्या नरेश मधुकर एवं किशोर मरकाम* की पुलिस टीम द्वारा ब्राह्मण पारा स्थित मकान को घेर कर एक साथ जुआ फड में दबिश देने की योजना बनाई गई।
पुलिस टीम द्वारा सर्वप्रथम जुए वाली मकान को चारों तरफ से घेरा गया। इस बीच पुलिस की आने की सूचना देने वाले हर संभावित व्यक्ति की नजरों से बचते हुए बहुत ही तत्परता पूर्वक पुलिस टीम द्वारा मकान में दबिश दिया गया। पुलिस टीम को अचानक अपने सामने देखकर सभी जुआरी घबरा गए। उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि पुलिस इस प्रकार सफलतापूर्वक इस जुआ वाले स्थान में रेड भी मार सकती है। कि पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही जुआ खेलने वाले 24 शातिर जुआडियों को गिरफ्तार किया गया है तथा मौके पर 52 पत्ती ताश एवं ₹10,87,062 नगद जप्त किया गया है। साथ ही पुलिस टीम द्वारा मौके से जुआडियों का 02 कार, एक मोटरसाइकिल एवं 26 नग मोबाइल भी जप्त किया गया है। *किसी जुआ रेड कार्यवाही से पुलिस टीम द्वारा 10 लाख रुपए नगद से भी अधिक रकम जप्त करने का जिले में अपनी तरह का यह पहला मामला है*।
निश्चय ही यह सफलता जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस टीम के उल्लेखनीय कार्यों एवं तत्परता का परिचायक है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा सफलतापूर्वक जुआ रेड कार्यवाही ही नहीं किया गया, वरन् सभी जुआडियों को गिरफ्तार करते हुए 10 लाख रुपए से भी अधिक की रकम एक साथ जप्त करने में भी सफलता पाई है। जुआडियों से पूछताछ करने पर अनिकेत पांडे एवं उनके पिता अनिल पांडे द्वारा संबंधित घर में जुआ खिलाना बताया गया है। कि जुआडियों के विरुद्ध थाना सिमगा में अपराध क्र. 322/2023 धारा 13 जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 04, 05 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। *इस बीच मकान में जुआ खिलाने वाले सिमगा नगर निवासी अनिल पांडे की गिरफ्तारी शेष है, जिसकी पता तलाश जारी है।
आरोपी जुआडियों के नाम
01. पंकज धीरानी पिता दीपक उम्र 30 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा
02. विष्णु मांडले पिता संतराम उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 01 खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा
03. हंषराम साहू पिता काशीराम उम्र 39 साल निवासी ग्राम पेंडरी थाना भाटापारा ग्रामीण
04. प्रदीप मोटवानी पिता साजन दास उम्र 40 साल निवासी दीनदयाल कॉलोनी भिलाई थाना स्मृति नगर जिला दुर्ग
05. पवन किंगरानी पिता पन्नुमल उम्र 48 साल निवासी ग्राम खोखली थाना भाटापारा ग्रामीण
06. भीषम साहू पिता रूप राम साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम पेंडारी थाना भाटापारा ग्रामीण
07. योगेश कुमार पिता बादल कुमार खिलवाड़े उम्र 32 साल निवासी ग्राम दुलदुला थाना सिमगा
08. कौशल कुमार पिता विदेशी साव उम्र 40 साल निवासी कैलाश नगर मठपारा थाना उरला जिला रायपुर
09. सुनील कुमार पिता हरूमत विधानी उम्र 43 साल निवासी तिल्दा कैंप नेवरा जिला रायपुर
10. सुशील कुमार पिता प्यारेलाल देशलहरे उम्र 27 साल निवासी ग्राम खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा
11. सहदेव चेलक पिता तिहारू राम उम्र 30 साल निवासी ग्राम खंडुवा थाना सिमगा
12. देवेंद्र वर्मा पिता रामकुमार वर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम सुमा थाना भाटापारा ग्रामीण
13. दया दास बारले पिता बगश उम्र 57 साल निवासी ग्राम हीरापुर थाना पिपरिया जिला कवर्धा
14. इंदर शर्मा पिता रामूलाल शर्मा उम्र 45 साल निवासी शंकर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
15. श्रीकांत तिवारी पिता शिव तिवारी उम्र 35 साल निवासी मंगला चौक वार्ड नंबर 07 बिलासपुर थाना सिविल लाइन बिलासपुर जिला बिलासपुर
16. अश्वनी पटेल पिता कृष्ण पटेल उम्र 31 साल निवासी रगरा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम
17. मनीष रात्रे पिता अशोक रात्रे उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 01 सतनामी पारा खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा
18. घनश्याम चंद्राकर पिता शत्रुघ्न उम्र 45 साल निवासी जय स्तंभ चौक खम्हरिया थाना खमरिया जिला बेमेतरा
19. अजय शर्मा पिता मनीशंकर उम्र 27 साल निवासी ग्राम टीहूपारा सिमगा थाना सिमगा
20. मोहनलाल पिता रामलाल साहू उम्र 45 साल निवासी ग्राम खारती थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा
21. विनोद चंद्राकर पिता गया राम उम्र 28 साल निवासी ग्राम बैत्री थाना पिपरिया जिला कबीरधाम
22. गोपाल यदू पिता रामदयाल यदू उम्र 28 साल निवासी ग्राम तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण
23. हरप्रीत सिंह उर्फ रिंकू भाटिया पिता गुरविंदर सिंह उम्र 40 साल निवासी ब्राह्मण पारा सिमगा
24. अनिकेत पांडे पिता अनिल पांडेय उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 8 सिमगा थाना सिमगा
25. गिरफ्तारी हेतु शेष आरोपी- अनिल पांडे निवासी ब्राह्मण पारा सिमगा थाना सिमगा
जप्ती का विवरण
01.नगदी ₹10,87,062
02. 52 पत्ती ताश
03. कार क्रमांक CG12 AR8512
04. कार क्र. CG07 CD3642
05. मोटरसाइकिल डीलक्स CG06 GW5160
06. मोबाइल फोन 26 नग