जिलेे के तीनों विधानसभा हेतु पांचवे दिन 13 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए,अब तक कुल 72 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए बलौदाबाजार से 12 एवं कसडोल से 4 और भाटापारा से आज 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र किए जमा
भाटापारा से मो.शमीम खान
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा हेतु नाम निर्देशन पत्र की कार्यवाही जारी हैं। नाम निर्देशन पत्र के पांचवे दिन आज संयुक्त जिला कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र हेतु बनाए गए कक्ष में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-44 कसडोल हेतु आज 5 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। जिसमें कसडोल नगर से राजकमल सिंघानिया, ग्राम तेलासी से प्रीतलाल, ग्राम खटियापाटी से कृष्ण कुमार पटेल, ग्राम पनगांव से धनीराम धीवर एवं कसडोल नगर विमलदास वैष्णव का नाम शामिल है। इस तरह कसडोल के लिए अभी तक कुल 29 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए है। इसके साथ कसडोल विधानसभा में 4 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए है जिसमें रामनारायण निषाद, धनीराम धीवर, छबीलाल पैकरा एवं परमेश्वरी पैकरा ने जमा किए है।
इसी तरह आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-45 बलौदा बाजार हेतु आज 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। जिसमें ग्राम सलौनी से सलीम ढ़ीढ़ी, बलौदाबाजार नगर से सविता साहू एवं ग्राम अर्जुनी से ठाकुर राम ध्रुव ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए है। इस तरह बलौदाबाजार के लिए अभी तक कुल 19 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए है। इसके साथ ही आज 12 नाम निर्देशन पत्र जमा किए है। जिसमें टंकराम वर्मा, कुशल वर्मा (4 सेट),राजकुमार पात्रे, नीलम संजय भारद्वाज, संतोष कुमार यदु (2 सेट), दशरथ लाल जायसवाल, राजा दुलरवा (2 सेट) का नाम शामिल है।
इसी तरह आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-46 भाटापारा हेतु कुल 5 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। जिसमें भाटापारा नगर से देवप्रसाद कोसले, ग्राम आलेसुर से प्रकाश दिवाकर, भाटापारा नगर से संतोष ध्रुव, ग्राम सीतापार से नरेश कुमार कोसले एवं ग्राम तरेंगा से मनोहर साहू शामिल है। इस तरह भाटापारा के लिए अभी तक कुल 24 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए है। इसके साथ ही आज 10 नाम निर्देशन पत्र जमा किए है। जिसमें शिवरतन शर्मा, दयाशंकर निषाद,चंद्रकांत यदु, कृष्ण कुमार बंजारे, व्यासनारायण वर्मा, रेशम लाल जोगी,गोपाल नट, खेमराज साहू एवं राकेश कुमार साहू का नाम शामिल है। इस तरह तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज पांचवे दिन 13 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। आज दिनांक तक कुल 72 नाम निर्देशन पत्र लिए गए है एवं नाम निर्देशन पत्र कुल जमा करने वालों की संख्या 35 है।