एफएसटी टीम की कार्रवाई, चेकिंग के दौरान 69 हजार नगद बरामद
विलासपुर से भवानी राय
बिलासपुर–जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के मार्गदर्शन में स्वतंत्र, निष्प्क्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन कराने के लिए एफएसटी एवं एसएसटी की टीम पूरी मुस्तैदी और सतर्कता से काम कर रही है। इन टीमों द्वारा अवैध नगद और सामग्री जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। मस्तूरी एफएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज दोपहर को रिसदा चेक पोस्ट से चेकिंग के दौरान 69 हजार रूपए नगद बरामद किए हैं। रिसदा चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच के दौरान एफएसटी टीम के श्री आर के गुप्ता ने सारंगढ़ जिले के ग्राम बरमकेला निवासी श्री लाभोराम सिदार के वाहन की तलाशी के दौरान 69 हजार रूपए नगद बरामद किए हैं। उनसे जब इस नगदी के बारे में पूछताछ की गयी तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके आधार पर नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जब्ती की कार्रवाई की गयी।