बिलासपुर

आबकारी विभाग ने की अवैध महुआ शराब बेचने वालों पर कार्यवाही……..

विलासपुर से भवानी राय

बिलासपुर –कलेक्टर बिलासपुर अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में जिले में मदिरा के अवैध आसवन, धारण, विक्रय तथा परिवहन के विरूद्ध विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में माह अक्टूबर 2023 में आबकारी टीम द्वारा बिलासपुर जिले के अत्यंत संवेदनशील ग्रामों बिल्हा क्षेत्र के ग्राम नगाराडीह, सारधा मस्तूरी क्षेत्र के गोडाडीह, बेल्हा, लोहस, तखतपुर क्षेत्र के ग्राम धुमा, बांधा, सोनबंधा, गनियारी, कोटा क्षेत्र के ग्राम लमकेना. लोकबंद जाली जलसो, सीपत क्षेत्र में टेकर, भिल्मी, सीपत में अवैध मदिरा विक्रयताओं पर कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क) (च) 34 (2) 59 (क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल निरूद्ध किया गया।

इस प्रकार जिला बिलासपुर में आबकारी विभाग द्वारा माह अक्टूबर 2023 तक धारा 34 (1) (क) (च) 34 (2) 59 (क) के तहत कुल 116 प्रकरणों में 2906.6 (देशी मदिरा 114.02 बाजार मूल्य 47888/- विदेशी मदिरा 5.400 लीटर बाजार मूल्य 2850/- एवं कच्ची मदिरा 2787.7 लीटर बाजार मूल्य 808433/-) एवं 21675 किलोग्राम महुआ लाहन जिसका बाजार मूल्य 2384250/- तथा 01 दोपहिया वाहन एच.एफ. डीलक्स CG 10 W 5460 बाजार मूल्य 50000/- जप्त कर कार्यवाही किया गया। अवैध शराब के विरूद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुश्री कल्पना राठौर, श्रीमती निरूपमा लोन्हारे, छबिलाल पटेल, आबकारी उपनिरीक्षक महेश राठौर, धर्मेन्द्र शुक्ला, सुश्री ऐश्वर्या मिंज, दिनेश ध्रुव एवं आबकारी मुख्य आरक्षक जनकराम जगत सुभाषचंद्र तिवारी तथा आबकारी आरक्षक श्री प्रकाश ठाकुर राजेश यादव, गौरव स्वर्णकार, निरंजन डड़सेना, वीरभद्र जायसवाल, प्रभुवन बघेल, जयशंकर कमलेश, अनिल पाण्डेय साथ रहे। संलग्न :- फोटोग्राफ

1) सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर (छ.ग.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!