![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231109-WA0018-780x470.jpg)
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रसिद्ध धरमजयगढ सियासत में कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर कर रहे विडियो से प्रहार…..
जिला ब्यूरो राजू यादव रायगढ़
जबकि धरमजयगढ विधानसभा हमेशा शांतिपूर्ण चुनाव लिए जाना जाता रहा है।
धरमजयगढ़ – छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में चुनावी राजनीति सरगर्मी तेज है। इस बीच मंगलवार को 20 विधानसभा सीटों पर मतदान किया गया। वहीं बाकी सीटों पर मतदान की तिथि 17 नवम्बर निर्धारित है। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी माहौल बना हुआ है। सभी उम्मीदवारों द्वारा जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इन सब के बीच क्षेत्र की राजनीति में नित नए घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। जिसमें कथित तौर पर पाला बदलने सहित अन्य मामले शामिल है। अब धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले बीजेपी और कांग्रेस पार्टी से जुड़े दो नए वीडियो सामने हैं। इनमें से एक वीडियो में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता रात में पास के एक गांव में प्रचार प्रसार करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वहां किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसके बाद कुछ उग्र युवाओं द्वारा स्थानीय विधायक लालजीत के खिलाफ अमर्यादित नारा भी लगाया जाता है। बताया जा रहा है,इस वीडियो में कांग्रेस के जानेमाने स्थानीय नेता घसिया राम राठिया भी नजर आ रहे हैं। विधायक के खिलाफ नारे लगाए जाने का यह वीडियो क्षेत्र के नरकालो गांव का बताया जा रहा है।जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। और वहीं शायद इत्तेफाक ही हो सकता है कि इसके बाद वहीं कांग्रेस नेता घसिया राम राठिया के ही गृह ग्राम बायसी इलाके से बीजेपी से जुड़ा एक वीडियो वायरल होता है। इस वीडियो में भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बीजेपी का टोपी पहने व साथ में चल रहे एक युवक से शराब बंदी को लेकर सवाल किया जाता है। जिस पर वह युवक कहता है कि शराब बंदी नहीं होगा। इस वीडियो के आधार पर उस युवक के शराब के नशे में होने पर बीजेपी के प्रचार प्रसार में शराब बिक्री करने का क्षेत्र में एवं विपक्ष पार्टी में चर्चित है, नरकालो में कांग्रेसी नेता घसिया राम राठिया की मौजूदगी में ग्रामीणों द्वारा विरोध स्वरूप कांग्रेस विधायक के खिलाफ नारेबाजी होने के बाद घसिया राम के ही क्षेत्र से बीजेपी से जुड़ा एक वीडियो वायरल किया जाना , जिसे बीजेपी पर शराब परोसने के बेबुनियाद बताई जा रही है।