धारदार हथियार से वारकर हत्या करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार….
पुरानी रंजिश बनी हत्या की मुख्य वजह
आरोपी 2घंटे के भीतर ही गिरफ्तार
ग्राम तिल्दाबांधा में आरोपी द्वारा मृतक के गले पर लोहे की बसुला से वारकर कर दी गई हत्या
दिनांक 07.11.2023 को सूचना मिला कि सतानंद यादव निवासी तिल्दाबांधा को आरोपी मनहरण टंडन द्वारा प्राण घातक हमला कर लकडी छीलने का बसुला से गर्दन के नीचे मार देने से गंभीर अवस्था में ईलाज हेतु जिला अस्पताल बलौदाबाजार लेकर गये हैं। जिला अस्पताल बलौदाबाजार में पदस्थ डाक्टर द्वारा आहत सतानंद यादव को चेक करने पर मृत हो जाना बताया गया। कि प्रार्थी रामकुमार यादव पिता सोनूराम यादव उम्र 45 वर्ष साकिन तिल्दाबांधा की सूचना पर थाना सुहेला में अपराध क्र. 209/2023 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना का विवरण- दिनांक 07.11.2023 को शाम करीब 05.30 बजे नहर पुलिया के पास मृतक सतानंद यादव अपने 14 वर्षिय बेटे के साथ बैठा था तथा इसके पास आसपास भी गांव के कई लोग बैठे हुए थे। सांथ ही थोडी दूर में आरोपी मनहरण टंडन भी था, कि तभी अचानक आरोपी मनहरण टंडन अपने हांथ में लकडी छीलने का लोहे का बसुला लेकर आया और पुरानी रंजीश पर से मृतक सतानंद के गर्दन के नीचे बसुला से वार किया, जिससे सतानंद जमीन पर गिर गया। मृतक पर वार करने के पश्चात आरोपी मनहरण टंडन तुरंत मौके से फरार हो गया। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों एवं मृतक के भाई द्वारा तत्काल वाहन की व्यवस्था कर मृतक सतानंद को जिला अस्पताल बलौदाबाजार लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना के पश्चात आरोपी मनहरण फरार हो जाने की तैयारी में था, कि इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार तथा एसडीओपी भाटापारा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक नकुल ठाकुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना सुहेला की पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश कर घटना के 02 घंटे के भीतर ही आरोपी मनहरण टंडन को पकड़ लिया गया। आरोपी से पूछताछ पर मृतक सतानंद यादव को लोहे की बसूला से वार करना स्वीकार किया गया है। कि आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना सुहेला से निरीक्षक नकुल सिंह ठाकुर प्र आर958 समीर शुक्ला आर सुरेश वर्मा सहदेव पटेल का विशेष योगदान रहा
मृतक का नाम– सतानंद यादव पिता सोनचंद उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम तिल्दाबांधा थाना सुहेला
नाम आरोपी– मनहरण टंडन पिता रामाधीन टंडन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम तिल्दाबांधा थाना सुहेला