थाना पचपेड़ी द्वारा अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी।
मस्तुरी से भवानी राय
पचपेड़ी– पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा द्वारा निजात अभियान के तहत अवैध शराब जुआ, सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर,अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयन बेहार के मार्गदर्शन मे मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पचपेड़ी द्वारा टीम बनाकर रेड कार्रवाही कर ग्राम जोन्धरा में शिवनाथ नदी के पास टाकेश चेलक के कब्जे से कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 210 लीटर कीमती 42000 रुपये को बिक्री करने के नियत से छिपाकर रखे मिले उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (२) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 11.11.2023 को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय,उनि. पिल्लु राम मण्डावी आरक्षक ओमप्रकाश खुटे,सागर खटकर विशेष योगदान रहा।