Uncategorized

14 जुआड़ी चढ़े पुलिस के हत्थे, धारा 03 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही।

मस्तुरी से भवानी राय

मस्तुरी–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि जिले में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा दीवाली पर्व के दौरान जुआड़ियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं उप पुलिस अधीक्षक (हेड क्वा) बिलासपुर के मार्गदर्शन में थाना मस्तूरी पुलिस द्वारा टीम बनाकर जुआड़ियों को जुआ खेलते पकड़ने में सफलता मिली है।

दिनांक 11/11/2023 को क्षेत्र मे जुआ पर अंकुश लगाने हेतु 04 अलग- अलग टीमें गठित कर जुआड़ियों को ताश पत्ती से रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते पकडे जाने से सभी जुआडियान

से कुल जुमला रकम 6700/ रू जप्त किया जाकर सभी जुआडियान को गिरफतार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इस कार्य मे थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत उप निरीक्षक सुजान जगत, उप निरी. रामनरेश यादव, सउनि हेमंत पाटले, सउनि वासुदेव सिह राजपूत प्रआर 1342 तेज कुमार रात्रे, आर. कृष्ण कुमार महिलांगे,

आर. 213 शशिकरण आर. 868 सुखदेव माण्डरे आर. 809 रामसनेही साहू आर. 1249 अरविंद कुर्रे, आर 1067 लक्ष्मण देवांगन का कार्य सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!