चुनाव प्रलोभन हेतु मतदाताओं को लुभाने के लिए रखे भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को मल्हार पुलिस ने किया गिरफ्तार
मस्तुरी से भवानी राय
मल्हार–मामले का संपूर्ण विवरण इस प्रकार है की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान चलाया जा रहे निजात अभियान के अंतर्गत एवं आदर्श आचार सहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार के मार्गदर्शन में चौकी मल्हार क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी परिपालन में आज दिनांक 11.11.2023 को जरिये मुखबिर की सूचना पर ग्राम बिनैका में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब खपाया जा रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी द्वारा टीम के साथ ग्राम बिनैका में रेड कार्यवाही किया गया। जहां रोहित टंडन के कब्जे से कुल 52 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमान्ड पर भेजी जाती है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी मल्हार विष्णु यादव, प्र. आर प्रेम प्रकाश कुर्रे, आरक्षक अजय मधुकर का सराहनीय योगदान है।