भाटापारा
आनुविभागीय पुलिस अधिकारी के द्वारा गरीब बच्चों को फटाके व मिठाई का विरतण…..
भाटापारा:- शहर थाना मे आज शाम दीपावली मिलन कार्यक्रम मनाया गया जिसमें स्थानीय पत्रकारों के उपस्थिति मे आनुविभागीय पुलिस अधिकारी आशीष अरोरा ग्रामीण थाना प्रभारी अमित पाटले व शहर थाना प्रभारी योगिता बाली खपर्डे के विशेष उपस्थित मे गरीब बच्चों को मिठाई व फटाके का वितरण वहा मौजूद पत्रकारों के करकमलों के माध्यम से कराया गया उक्त आयोजन के सराहना करते हुये उपस्थित पत्रकारों ने दीपावली के अवसर पर इस तरहा के उदारवादी सोच के आयोजित कार्यक्रम की तारीफ भी किया गया दीपावली मे यह उपहार पाकर गरीब मासूम बच्चों के चेहरे में खुशी व हर्ष महसूस किया गया ।
Shikhar express news Youtube