मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पहुंचे लैलूंगा विधानसभा, आमसभा को किया सम्बोधित
जिला ब्यूरो राजू यादव रायगढ़/लैलूंगा
लैलूँगा – विधानसभा क्षेत्र 15 के लैलूँगा इन्द्रप्रस्थ हाई स्कूल स्टेडियम मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ जिसमे तकरीबन 10 हजार से अधिक तादात मे जनताओं कि भीड़ इकठ्ठा हुआ जिस पर जनताओं मे खासा उत्साह देखने को मिला।
जिसमे लैलूँगा विधानसभा प्रत्याशियों की हार जीत का फैसला लैलूँगा की जनता की होती है। बहरहाल लैलूँगा विधानसभा सीट प्रदेश मे हॉट सीट मानी जाति है जिस पर भूपेश बघेल ने लैलूँगा विधानसभा सीट मे कांग्रेस प्रत्यासी श्रीमती बिद्यावती कुंजबिहारि के पक्ष मे मतदान करने को कहा तत्पश्चात
केंद्र सरकार व भाजपा पर भूपेश बघेल जमकर निशाना साधा तथा भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र को जुमला बताते हुए महतारी वंदन योजना से महिलाओ को बरगलाने कि कोशिश कर रही है जिससे भाजपा के झूठे झांसा मे न आवें, जिस पर कांग्रेस ने महिलाओ के हित मे गृह लक्ष्मी योजना के तहत सलाना 15 हजार रुपए कि राशि सीधे खाते मे जाएगी जिस पर महिलाओ मे खासा उत्साह देखने को मिला ।
भारतीय जनता पार्टी छोड़ कई दिगज नेता ने कांगेस प्रवेश किया।