Uncategorized

भाजपा युवा नेता मनीष राठिया ने भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया को वोट देने लिए धरमजयगढ विधानसभा के क्षेत्रवासियों से की विनम्र अपील!

रायगढ़ से राजू यादव

कहा क्षेत्रवासियों ये आपका जागरूग होने का समय है,सही सोच-विचार कर ही करें मतदान- मनीष राठिया

धरमजयगढ – चुनाव प्रचार शोरगुल कल शाम पांच बजे थम गई है। वहीं पार्टी,नेता,पक्ष विपक्ष घर घर जाकर प्रचार कर सक रहे हैं। वहीं चुनाव प्रचार प्रसार के आखिरी दिन भाजपा युवा नेता मनीष राठिया ने सोशल मीडिया के जरिए, धरमजयगढ विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं को जागरूक करते हुए,ये अपील किया है , कि और अवगत कराया कि धरमजयगढ विधानसभा में विधायक लालजीत राठिया ने कितना विकास किया है, आपको पता होना चाहिए,अपने राठिया समाज को ही अनदेखी करने के साथ साथ धरमजयगढ मतदाताओं को भी ठगने का काम किया। क्षेत्रवासियों आपको बहुत जगह विकास के नाम पर कई जगह भुमि पुजन किया, लेकिन आज तक कई जगह विकास निर्माण कार्य के नाम चोचला बन कर रह गई। और आगे उन्होंने कहा बाकारूमा क्षेत्र में डीडीसी चुनाव में राठिया समाज को अपने पार्टी से टिकट ना देकर विकास की बात कही लेकिन डीडीसी मद का पैसा आज तक नहीं दिखा,यानि अपने राठिया समाज को ही ठगने मे कोई कसर नहीं छोड़ा है। और वहीं विधायक लालजीत शिक्षा कि बात करते हैं ,लेकिन धरमजयगढ में कई विद्यालयों ऐसे है, जो भवन गिरने कि कगार पे है, और बच्चों को पंचायत भवनों में पढाया जा रहा है। हमेशा बच्चों को जान जोखिम उठा कर पढ़़ने को मजबूर है । विधायक की शिक्षा की बात की जाये तो अपना ही प्रायवेट कालेज बनाकर शिक्षा के नाम पर वसुली करने का काम कर रहे हैं। अब साफ शब्दों में कहें तो,इतने सालों में कांग्रेस विधायक लालजीत राठिया बकरा भात एवं झुठे विकास के नाम से ठगने काम किया है।
और सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य से क्षेत्र के विकास का आंकलन किया जाता है ,धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चारों तरफ की सड़कों की दुर्दशा देख सकते है जो बन रहे, 3 महीने में उखड़ गए, लोग गड्ढो में चलने को मजबूर है, धूल धक्कड़ खाने को मजबूर है धूल के कारण खेती करना मुश्किल हो गया है, बीमार ब्यक्ति को इलाज के लिए सड़क सही नही होने के कारण सही समय पर तहसील स्तर के अस्पताल नही पहुचा पा रहे है । और बीमार रास्ते मे दम तोड़ दे रहे है । आज क्षेत्र के होनहार गरीब आदिवासी युवाओं को बेहतर शिक्षा के लिए अन्य क्षेत्रों में जाकर पढ़़ने को मजबूर है। इन सबका कारण का आखिर क्षेत्र के आप लोग ही हैं, जिसने लालजीत राठिया जैसे निष्क्रिय विधायक को जो आपके द्वारा चुने गये।जरा सोचिए….?

आगे उन्होंने कहा,विधायक लालजीत ने धरमजयगढ़ विधानसभा की जनता इन सब मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर रखा है, जिससे गरीब आदिवासी भाइयों की छोटी सी छोटी चीजो की जरूरत के लिए विधायक के सामने लोगो को भीख मांगने हाँथ फैलाने को मजबूर होना पड़े । अब और नही अब अपने हक के लिए क्षेत्र के विकास निष्क्रिय विधायक को उखाड़ फेकने का समय आ गया है ,क्षेत्र के विकास के लिए आपके क्षेत्र के भांचा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया को कमल फुल छाप में 4 नंबर में बटन दबाकर जिताना है, और नये सबेरा लाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!