मोटर सायकल चोरी करने वाले 02 आरोपीयों को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
भाटापारा से मो.शमीम खान
भाटापारा–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20/11/23 को प्रार्थी हेमलाल पिता राजा राम यादव उम्र 38 वर्ष साकिन ग्राम पासीद थाना सिटी कोतवाली थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमाली का काम करने रेल्वे रेंक पाईट भाटापारा अपने मोटर सायकल एच एफ डान क्रमांक CG22AC7674 से आया था मेरे मोटर सायकल को रेल्वे रेक पाईट के पास खडी कर बिना लाक किये हमाली का काम करने चला गया था पानी पीने के लिये करीब 03/00 बजे गाडी के पास आया तो देखा मोटर सायकल खडी थी पानी पीने के बाद वापस काम करने चला गया काम करने के बाद करीब 06/30 बजे वापस आया तो देखा मेरा मोटर सायकल खडी स्थान पर नही था जिसे आस पास पता तलाश किया कोई पता नही चला मेरी मोटर सायकल एच एफ डान क्रमांक CG22AC7674 किमती 10000 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ले गया है गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया दौरान थाना भाटापारा में लगे सिटी सर्विलांस सिस्टम कैमरा फुटेज के आधार पर सीसीटीवी कैमरा में कैद प्रार्थी के मा. सा. को चोरी कर ले जाते दिखे की मुखबिर की सुचना पर संदेही आरोपीगण सिमगा की ओर चोरी का मो .सा. ले जाना पता चला जिसे घेराबंदी कर मुन्डुल ऊर्फ जीतु दीप स्वीपर को ग्राम बनसांकरा से पुलिस हिरासत में ले कर पुछताछ किया जो अपने साथी राहुल सिंधी के साथ चोरी करना स्विकार करने पर मेमोरण्डम कथन लेकर चोरी कि गयी मो.सा एच एफ डान क्रमांक CG22AC7674. मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 379 भादवि का पाये जाने से आरोपीगण कर 01. मुन्डुल ऊर्फ जीतु दीप स्वीपर पिता प्रसाद उम्र 34 वर्ष साकिन फोकट पारा सिमगा 02. राहुल पंजवानी पिता राजकुमार पंजवानी उम्र 24 साल सा. वार्ड 06 तिल्दा थाना तिल्दा नेवरा को गिरफ्तार कर गिर. कि सुचना परिजन को दिया गया बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपीगण- 01. मुन्डुल ऊर्फ जीतु दीप स्वीपर पिता प्रसाद उम्र 34 वर्ष साकिन फोकट पारा सिमगा
02. राहुल पंजवानी पिता राजकुमार पंजवानी उम्र 24 साल सा. वार्ड 06 तिल्दा थाना तिल्दा नेवरा
उक्त कार्यवाही में थाना भाटापारा शहर प्रभारी योगिताबाली खापर्डे एवं सीटी सर्विलांस प्रभारी विनोद सिंह,आर. इन्द़ सोनी थाना भाटापारा शहर स्टाफ प्रधान आर. दिलीप टोप्पो, आर. महेश्वर धुव,अर्पित एक्का , संतोष भगत संयुक्त रूप से योगदान रहा ।