मतदान के बाद भी हरिश्चंद्र राठिया का निरंतर जारी है, जनसंपर्क
जिला ब्यूरो राजू यादव रायगढ़
धरमजयगढ – धरमजयगढ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी भांचा हरिश्चंद्र राठिया ने मतदान के तत्काल बाद अपना जनसंपर्क जारी रख राजनीति में सक्रियता की अनोखी मिसाल पेश की है। अमूमन चुनाव परिणाम में हार जीत के बाद ही जन प्रतिनिधि अपना जन संपर्क या दौरा शुरू करते है, लेकिन भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया ने मतदान के तुरंत बाद ही आम जनता में मध्य पहुंच रहें हैं। और जनताओं के बीच निरंतर जनसंपर्क जारी रखें हुए हैं।
जिससे साफ हो जा रहा है, हरिश्चंद्र राठिया की सक्रियता आने वाले दिनो मे राजनीति की दशा दिशा भी बदलेगी। मतदान के तत्काल बाद ही हरिश्चंद्र का यह जनसंपर्क में सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया।
वहीं बता दें,जिसने भी मतदान के बाद हरिश्चंद्र राठिया के इस जनसंपर्क के बारे में सुना वह राजनीति के नए मापदंड पर आश्चर्य जताए बिना नहीं रह पा रहे हैं। मतदान के बाद हरिश्चंद्र धरमजयगढ विधानसभा क्षेत्र सभी क्षेत्रों के कार्यकर्ताओ को साधुवाद देते हुए आम जनता के प्रति आभार व्यक्त हुए,कहा मेरे धरमजयगढ विधानसभा क्षेत्र सभी मतदाताओं की जागरूकता पूरे विधान सभा के लिए जागरूकता की नई मिशाल पेश करेगी। ग्रामवासियों ने यह प्रमाणित किया है कि लोक तंत्र के इस महायज्ञ में मतदान की आहुति कितनी आवश्यक है।
आगे उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर कहा मतदान की अनिवार्यता ही हर आम आदमी को लोक तंत्र के प्रति जवाब देह बनाती है।केवल सरकार बनाने तक ही समाज या व्यक्ति की भूमिका सीमित नही होनी चाहिए। और वहीं हरिश्चंद्र राठिया ने धरमजयगढ कालोनी,बायसी कालोनी में निमंत्रण पर हो रही, विवाह में वर वधू को आर्शीवाद देने शामिल हुए और उन्होंने वर वधू को सुख- शांति- समृद्धि- नये दाम्पत्य जीवन में खुशहाली की ईश्वर से कामना भी की।
इसके बाद हरिश्चंद्र ने धरमजयगढ के नरईटिकरा के निवासी हरि यादव के घर पर दिवंगत दशगात्र में शामिल हुए। शोकाकुल परिजनों से भेंट कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों को धैर्य एवं संबल प्रदान करने की कामना भी की है।