Uncategorized

छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्म मिस यू मोर स्वीटहार्ट 29 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

जांजजीर चांपा अकलतरा से रिपोर्टर राकेश कुमार साहू

रायपुर–महान पारिवारिक छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित फिल्म 29 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घरों में फिल्म का नाम है मिस यू मोर स्वीटहार्ट यह फिल्म रोमांचक कॉमेडी सु मधुर संगीत से सजी हुई या फिल्म है तथा इस फिल्म की संगीत भी मजेदार है कानों में रस घोलने के लिए मधुर संगीत से सजाया गया है।

इस फिल्म के निर्माता पुलकित नाज्नियानी एवं ऋतिक अमरानी है निर्देशक शेखर चौहान है जॉनसन अरुण फिल्म की कथा एवं लेखक डायलॉग जॉनसन अरुण का है फिल्म का संगीत अमित प्रधान शुभम साहू सुनील सोनी मोनिका वर्मा मुनमुन चक्रवर्ती वेशभूषा विलास रावत है कॉस्टयूम रज्जू आर्ट राधे द्वारा किया गया है।

इस फिल्म के मुख्य भूमिका में हीरो और हीरोइन का नाम है इशिका यादव भूपेश चौहान फिल्म के अहम किरदारों में छत्तीसगढ़ के नामी कलाकार का नाम है वह इस प्रकार से हैं पुष्पेंद्र सिंह योगेश अग्रवाल लकी रघुवंशी क्रांति दीक्षित सरला सेन नकुल महल वर विजय मिश्रा संगीता निषाद राजू पांडे राजू नगर जी सुभाषिनी जॉर्ज जूनियर शाहरुख खान किशन लाल हेमंत निषाद स्वीटी साहू रानू आदि नजर आएंगे इस फिल्म में।

इस फिल्म के गाने सु मधुर गाने है इस फिल्म के गाने को एवीएम यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा रहा है इस फिल्म के हर गाने मधुर संगीत से सजाया गया है जो की दर्शकों को काफी पसंद आएगा।

यह फिल्म 29 दिसंबर 2023 को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर है लकी रंगशाही एवं शेखर चौहान है।

इशिका यादव।

इशिका यादव की फिल्मी शुरुआत नया विहान फिल्म से हुई थी इन्होंने इंस्टाग्राम से अपनी फिल्मी सफरनामा को शुरूआत किया और वर्तमान में मिस यू स्वीटहार्ट जैसी छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्मों में अपना अभिनय किया है इनका कहना यह है कि मुझे हर तरह का रोल करने में पसंद आता है नया विहान फिल्म में मैंने आदिवासी महिला का किरदार निभाया है जो कि मुझे काफी अच्छा लगा बस्तर अंचल से फिल्माया गया जो फिल्म था जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया था और आज मैं छत्तीसगढ़ की इस फिल्म मिस यू मोर स्वीटहार्ट फिल्म में अभिनय करने का मुझे दूसरी बार मौका मिला है यह मेरी सौभाग्य की बात है।

भूपेश चौहान।

जब से हमर छत्तीसगढ़ राज्य बना है तब से छत्तीसगढ़ के निवासियों को छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करने का अवसर जो मिल रहा है वह बहुत ही अच्छा अवसर है और मुझे आज सबसे बड़ी अच्छी फिल्म मिस यू मोर स्वीटहार्ट में काम करने का जो मुझे अवसर प्राप्त हुआ है इसमें मेरी रोल काफी अच्छी है जो दर्शकों को पसंद आएगा।

अब देखना यह होगा कि दर्शकों को महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म मिस यू मोर स्वीटहार्ट दर्शकों को पसंद आता है कि नहीं यह तो 29 दिसंबर को देखने के बाद ही पता चलेगा।

हमारे संवाददाता का कहना यह है कि जब से हमारा राज्य बना है तब से छत्तीसगढ़ी भाषा की अनगिनत फिल्मों का निर्माण कार्य हो रहा है और इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के ही कलाकारों को लेकर फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है इसलिए किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ वासियों को कला जगत में काम करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है कल का अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक सफल कलाकार के रूप में हर व्यक्ति अपनी कला को दिखाना चाहता है फिल्मी पर्दे के माध्यम से चाहे कॉमेडी रोल होचाहे पिता का रोल हो चाहे हीरो हीरोइन का रोल हो हर रोल को निभाने में छत्तीसगढ़ के कलाकार अपनी कला को दिखाना चाहते हैं इससे उनकी टैलेंट को देखा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ वासियों को फिल्मों में काम करने का अवसर जो दिया जा रहा है वह सफल रहता है कि नहीं रहता इसलिए छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्में का निर्माण कार्य छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा रीति रिवाज परंपरा पर्यटन की क्षेत्र को दर्शाते हुए इस फिल्म को निर्माण किया गया है जिसमेकी एक अच्छे कलाकार की बुद्धिमत्ता को दर्शक देखकर बताते हैं कि कौन कलाकार अच्छा है किसकी कल सबसे अच्छा लगता है यह दर्शन ही बता पाएंगे 29 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को मिस यू मोर स्वीटहार्ट फिल्म को।

वैसे हमारे संवाददाता जब-जब जो भी छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्में रिलीज होती है उन्हें देखने के लिए आवश्यक सिनेमा घरों में जाते हैं और फिल्मों की समीक्षा भी करते हैं कौन कलाकार अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन किया है और निर्माता निर्देशक के संबंध में भी अपना विचार रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!