Uncategorized

ग्राम चंगोरी के गोठान में लगभग चालीस गायें मृत

अकलतरा से राकेश साहू

अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंगोरी के गोठान में लगभग चालीस गायें मृत पाई गई है और गायों की मौत को लगभग सप्ताह भर हो चुका है। इस बीच कई गायों की लाशो को कुत्ते खा चुके हैं और कौवे चील उनके शरीर को नोच रहे हैं । माना जा रहा है कि फसल अभी पूरी तरह नहीं कटी है इसलिए गायों को गोठान में रखा गया था और गोठान में बिना पैरा और पानी के रखने के कारण इतनी संख्या में गायें मरी है । गांव वालों का कहना है कि एक सप्ताह से यह लाशें पड़ी है और गोठान में इतनी संख्या में लाश सड़ने के कारण बदबू फैल रही है इन मृत गायों की शव को छुपाने कुछ गायों को गोठान में बनी नालियों में फेंका गया है पर गायें इतनी संख्या में हैं कि सभी मृत गायों को छुपाना संभव नहीं हो सका है। यह मौतें गोठान में पैरा न होने की वजह से बताईं जा रही है । यह गायें लावारिस बताईं जा रही है ।

इस मामले में पंचों का कहना है कि
सरपंच की मनमानी से सभी परेशान हैं और हमें अब भी यह पता नहीं है कि गोठान अध्यक्ष कौन है। गोठान से सौर उर्जा चलित पंप , फैंसिंग तार और कुछ चीजें चोरी हो गई है परंतु सरपंच को इसकी परवाह नहीं है।

इस विषय में वर्जन लेने सीईओ अकलतरा हिमांशु गुप्ता को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया । इतनी संख्या में गायों की मरने की खबर सुनकर बिलासपुर गौ सेवक चंगोरी पहुंचे और मामले की शिकायत उपर तक करने की बात कही है ।

मुझे इस विषय में आपसे जानकारी मिल रही है। मैं गोठान देखने ही जा रहा था। दस दिन पहले ही हमने गायों को गोठान से छोड़ दिया था ।

सरपंच चंगोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!