बिलासपुर

अग्निवीर भर्ती परीक्षा : शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 दिसम्बर से

विलासपुर से भवानी राय

बिलासपुर–भारतीय थलसेना (अग्निवीर) भर्ती रैली के लिए अप्रैल माह में आयोजित ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अन्य भर्ती प्रक्रियाओं का आयोजन 15 से 20 दिसम्बर तक जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस लाईन, खोखराभांठा में किया जाएगा। बिलासपुर जिले के युवाओं के लिए 15 एवं 20 दिसम्बर की तारीख निर्धारित की गई है।
इस भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाआंे को 10वीं, 12वीं एवं उसके उपर की अंकसूची, टीसी, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र फोटो युक्त, स्कूल या सरपंच द्वारा जारी किया गया फोटो युक्त चरित्र प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत सरपंच या पार्षद द्वारा जारी अविवाहित प्रमाण पत्र, सेंट्रल कास्ट सर्टिफिकेट एससी, एसटी, ओबीसी केवल, रिलेशन सर्टिफिकेट अगर हो तो, एनसीसी प्रमाण पत्र हो तो, खेल प्रमाण पत्र अगर हो तो केवल नेशनल लेवल का, सिंगल बैंक खाता, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पुलिस स्टेशन का चरित्र प्रमाण पत्र, 10 रूपए का स्टाम्प पेपर में रैली भर्ती में शामिल होने हेतु नोटरी द्वारा जारी शपथ पत्र, 3 माह के भीतर वाला सफेद या नीला बैकग्राउंड का 20 पासपोर्ट साईज फोटो, आधार लिंक्ड मोबाईल नम्बर, जो अभ्यर्थी 10वीं, 12वीं की परीक्षा ओपन से उत्तीर्ण हुए है उनके मार्कशीट ओरिजनल को बीईओ या डीईओ का अटेस्टेड अनिवार्य है, जो लोग ट्रेडमेन वाले है वे केवल 8वीं का ही अंकसूची लेकर जाएंगे। बिलासपुर जिले के ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण सभी युवा निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर थल सेना भर्ती रैली में सम्मिलित हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!