![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/12/breaking-news-background-world-tv-260nw-719752474-2.jpg)
बिलासपुर
दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ स्कूल के अधीक्षक हटाए गए
बिलासपुर से भवानी राय
बिलासपुर–दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ स्कूल तिफरा के प्रभारी अधीक्षक अखण्ड प्रताप गौतम को हटा दिया गया है। वे अब अपने मूल प्रभार पुनर्वास अधिकारी के रूप में काम करेंगे। कलेक्टर अवनीश शरण ने आज स्कूल का दौरा किया था। नये अधीक्षक के रूप में ब्रेल प्रेस तिफरा के उप नियंत्रक हरीश सक्सेना को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Shikhar express news Youtube