![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG_20231213_224018-780x470.jpg)
अवैध हथियार के साथ एक बदमाश गिरफ्तार:एक देसी कट्टा और 1 जिंदा कारतूस जब्त, सिटी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर जेल ।
बलौदा बाजार :-सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा टीम गठित कर घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया*जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित तिवारी के दिशा निर्देश में थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र 994/2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट एवं 34 भादवि के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया*
*नाम आरोपी– * सूरज कुमार नवरंगे पिता समेलाल नवरंगे उम्र 23 वर्ष, साकिन बट्टी नायक का मकान केशरवानी मंगल भवन के पास भैंसापसरा थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार – भाटापारा छ0ग0*
मांमले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 13.12.2023 को 12:00 बजे जारिये मुखबीर सूचना मिली कि सूरज कुमार नवरंगे भैंसापसरा का अवैध रूप से एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस अपने पास रखकर दशरमा चौक के पास खड़ा हैं, कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के रेड कार्यवाही किया वहां पर सूरज कुमार नवरंगे पुलिस को देखकर भागने के प्रयास किया जिसे पकड़कर पुछताछ कर उसके फुल पैंट की तलाशी लेने पर दांहिने पाकिट में एक लोहे का हथियार देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस रखे मिला जिसके संबंध में पुछताछ करने पर लेखराम उर्फ लेखन बंजारे पिता महगु बंजारे, उम्र करीबन 25 वर्ष पुरानी बस्ती बलौदाबाजार से लेना स्वीकार किया, एवं धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत गवाहों के समक्ष कथन दिया, आरोपी सूरज कुमार का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त एक नग लोहे का हथियार देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस जिसमें के.एफ.8 एम.एम. लिखा को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। उक्त अपराध में लेखराम उर्फ लेखन बंजारे का संलिप्त होना पाये जाने से मौके पर आरोपी सूरज कुमार नवरंगे एवं लेखराम उर्फ लेखन बंजारे के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट एवं 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है तथा आरोपी सूरज कुमार नवरंगे को आज दिनांक 13.12.2023 के 14:00 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी. लल्ला सिंह राजपूत, प्र.आर. 143 प्रदीप अंजोर सिंह मांझी, आर. 134 देवलाल निराला, आर. 839 यशवंत यादव, आर. 294 मोहन जांगड़े, आर. 634 मेघनाथ साहू का विशेष योगदान रहा