भाटापारा

पेंशनर्स एसोसिएशन ने किया नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक इंद्र साव का स्वागत

भाटापारा से मो.शमीम खान

भाटापारा| पेंशनर्स एसोशिएसन तहसील शाखा भाटापारा का पेंशनर्स दिवस आज 17 दिसम्बर को भाटापारा विधानसभा के नवनिर्वाचित कांग्रेस के विधायक इंद्र साव के मुख्य आतिथ्य में तथा खुमान सिंह वर्मा की अध्यक्षता तथा सर्वश्री एम.आर उपाध्याय भंवर सिंह साहू, बाबूलाल साव, विमला साड़ू के विशेष आतिथ्य तथा जिला कांग्रेस के महामंत्री अरुण यादव की विशेष उपस्थिति में गरिमामय वातावरण में उल्लासपूर्ण सानंद सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंद्र साव विधायक द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद बीणा साहू ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । पश्चात पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा ने मुख्य अतिथि भाटापारा विधायक इंद्र सावजी का शाल, श्रीफल और गुलाल से भावभीना सम्मान कर उनके दीर्घायु की कामना की। इसके बाद मुख्य अतिथि 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स रूपसिंह वर्मा का शाल, श्रीफल व गुलाल से सम्मान किया गया।पश्चात मुख्य अतिथि श्रीसाव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पेंशनरों का फूलमाला पहनाकर उनसे आशिर्वाद लिया।

मुख्य अतिथि इंद्र साव विधायक ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा, यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे पेंशनरों का सम्मान करके उनसे आशिर्वाद लेने का मौका मिला।
उन्होंने कहा कि पेन्शनर हमारे समाज के अमूल्य धरोवर हैं! वे अनुभवोँ के खजाने हैं!उनसे मार्ग दर्शन लेकर देश और समाज का द्रूत गति से विकास कर सकते हैं!विशेष अतिथि एम आर उपाध्याय ने पेन्शनर दिवस का महत्व बतलाया और भंवर सिंह साहू ने संगठन की मजबूती का महत्व बतलाया!

आभार प्रदर्शन खुमान सिंह वर्मा ने किया!कार्य क्रम का सफ़ल संचालन मती वीणा साहू ने किया!कार्य क्रम में तुलसी राम साहू,दाऊ वर्मा,रमाकांत,शिव लाल यादव,रवी शंकर यादव,यू आर वर्मा एस के वर्मा,भागवत देव दास,दया शंकर निषाद,श्रीमती डी साहू, एम बी साहू,राम खिलावन देव दास एम आर निषाद आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!