भाटापारा

गुरु घासीदास जी की मनाई गई जयंती,भाजपा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने शोभा यात्रा का किया स्वागत

भाटापारा से मो शमीम खान

भाटापारा– गुरु घासीदास जयंती की संध्या पर प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने किया स्वागत । शोभायात्रा में जैतखाम और बाबा का छाया चित्र रथ पर सजाया गया था जिसमें शिवरतन शर्मा ने फूल नारियल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। शिवरतन शर्मा ने समाज प्रमुखों युवाओं बड़े बुजुर्गों, माता बहनों सभी से मुलाकात कर गुरु घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर शिवरतन शर्मा ने कहा कि गुरु घासीदास के विचार आज सबसे अधिक प्रासंगिक हैं।उनके गुरु मंत्र ” मनखे मनखे एक समान ” समाज में हर मनुष्य की समानता का संदेश देता है। गुरू घासीदास की जयंती के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी 18 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सतनामी समाज ने मिनीमाता भवन से शोभा यात्रा की शुरूआत ही। जो नगर का भ्रमण करते हुए वापस मिनीमाता भवन पहुंचे। शोभायात्रा में बैंड बाजे के साथ धुमाल व डीजे में जमकर थिरके युवा-झूम झूम के नाचो गाओ पंथीं…. सन्ना ना नन्ना मोर लगना… जैसे अनेकों पंथी गीतों में बैंजो धुमाल की धुनों के साथ डीजे में बजते गीतों पर गोल घेरा बनाए महिलाएं सामूहिक नृत्य कर रही थी वही बच्चों और युवाओ की टोलियां पूरे उमंगों में नृत्य बौछार कर रहे थे..उक्त अवसर पर राकेश तिवारी, सुनील यदु, आशिष जायसवाल, महाबल बघेल, मनिन्दर गुम्बर, राजा कामनानी, नंद किशोर अग्रवाल, धनेश माधवानी, मनीष मिश्रा, सुखदेव यदु, सूनन्द मिश्रा, सूरज भोई, सतीश साहू, लुकु साहू, दसरथ साहू, संजय शुक्ला, आशीष टोडर, जितेंद्र क्षत्री, आयशा खान, मधु सोनी, सूर्यकांत योगी, जया शर्मा, मुकेश साहू, अविनास शर्मा, नारायण साहू, विजय यादव, पीयूष साहू, सलीम खान, सुरेंद्र डागोर, सुमित यदु, हारून, अविनाश शर्मा, लखन साहू, नीतू यादव, जीवन मानिकपुरी, सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थित थे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!