रायगढ़

धरमजयगढ़ विकासखण्ड के साजापाली,जामाबीरा गांव में पहुंची, विकसित भारत संकल्प यात्रा!

रायगढ़ से राजू यादव

शिखर एक्सप्रेस/धरमजयगढ़, रायगढ़ -विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को उनके गांव तक मिलने लगा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ रायगढ़ जिले में भी हो गया है। जिसके तहत आज धरमजयगढ़ विकासखण्ड के साजापाली जामाबीरा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न 17 योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जो देर शाम तक चली।

इस अवसर पर विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे। जहां बड़ी संख्या में ग्रामवासियों को इसका लाभ मिला। यहां उपस्थित ग्रामवासियों ने अपनी जुबानी में इस कार्यक्रम को बेहतर बताया।
इस यात्रा में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जीवन ज्योति बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, हर घर जल-जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित सिकलसेल, एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विद्यालय में पंजीयन, छात्रवृत्ति योजना, वन अधिकार पट्टा, व्यक्तिगत एवं सामूहिक वन धन विकास केन्द्र आदि योजनाओं के हितग्राही संकल्प यात्रा में लोगों को सरकार की हर योजनाओं से रूबरू कराया गया।

आज के इस विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ग्राम जमाबीरा,साजापाली में भाजपा विधायक पूर्व प्रत्याशी हरीशचन्द्र राठिया जी, मंडल अध्यक्ष पूनेशवर राठिया जी, जिला मंत्री लीनव राठिया के साथ जनपद विभाग, शिक्षा विभाग एवं समस्त विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों सहित भारी संख्या में क्षेत्र के ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!