छत्तीसगढ़

रामलला की जन्मभूमि में प्राणप्रतिष्ठा हो और उसमें उनके ननिहाल का योगदान न हो यह कैसे सम्भव है।

अकलतरा से राकेश साहु

अकलतरा–आज रामलला के दर्शनार्थ रामजी की ननिहाल छत्तीसगढ़ के रायपुर से छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल
का आगमन हुआ, आपने बताया छत्तीसगढ़ ढान का कटोरा कहा जाता है यहां कुल 2500 राइस मिलें हैं
हम सब ने तय किया है रामलला के प्राणप्रतिष्ठा
समारोह में देशभर से आ रहे रामभक्तों के भोजन
प्रसादी हेतु 300 टन (3000 कुंतल ) चावल
“मायरा” के रूप में भेजेंगे 11 ट्रकों में छत्तीसगढ़
की विभिन प्रजातियों का चावल आगामी दिसम्बर माह
को वहां के माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा
अयोध्या के लिए रवाना किया जायेगा।

कारसेवकपुरम के भरतकुटी में विश्व हिन्दू
परिषद के संगठन महामंत्री विनायकराव
और केन्द्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने
रामजन्मभमि का माडल प्रदान दे कर और उत्तरीय उढ़ा कर योगेश और उनकी पत्नी का सम्मान किया।
पंकज जी ने न्यास की ओर से उन्हें चावल लाने का अधिकारपत्र भी समर्पित किया।

मां कौशल्या की जन्मभूमि राजिम छत्तीसगढ़ को नमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!