![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG_20231223_211700-780x470.jpg)
अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखे 1कोचिया गिरफ्तार….
आरोपी से ₹6000 कीमत मूल्य का कुल 60 पाव देशी मसाला शराब एवं होंडा मोसा. CG22 S7952 किया गया जप्त
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़/ बलौदा बाजारवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक शशांक सिंह के निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 23.12.2023 को थाना पलारी से सउनि राजेश सेन एवं प्र.आर. अरशद खान की पुलिस टीम द्वारा ग्राम अमेरा में मोटरसाइकिल के माध्यम से देशी मसाला शराब ले जाते हुए एक शातिर शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से ₹6000 कीमत मूल्य का कुल 60 पाव देशी मसाला शराब तथा अवैध रूप से शराब ले जाने में प्रयुक्त होंडा मोटरसाइकिल CG22 S7952 जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना पलारी में अपराध क्र. 593/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी- गोपी भारती पिता लोहार भारती उम्र 20 साल निवासी भैंसापसरा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली