![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231227-WA0177-780x470.jpg)
छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म माई का लाल रुद्र23 फरवरी से प्रदर्शन को तैयार है।…..
अकलतरा से राकेश साहु
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/12/img-20231227-wa01764116075329463088717-466x1024.jpg)
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़/ अकलतरा स्टार क्वीन प्रोडक्शन की आने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म में का लाल रुद्र सज धज कर रिलीज को तैयार है जो की 23 फरवरी 24 को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में एक साथ रिलीज हो जाएगी इस फिल्म के नायक दीपक कुमार है जिन्होंने इस फिल्म में कमल का सशक्त अभिनय कर अपना लोहा मनवाया है चाहे डांस हो चाहे एक्शन हो फाइट हो इमोशन हो सब में अपना 100% काम दिया है।
दीपक कुमार के अपोजिट इस फिल्म में नायिका हेमा शुक्ला है जिन्होंने हर सिंह ने लाजवाब अदाकारी की है इस फिल्म में खलनायकों की लंबी कतार है आलोक मिश्रा तूफान वर्मा प्रभाकर बर्मन चंद्रशेखर चकोर ने खलनायक की में एक नई इबारत लिख दी है इमोशन और मारधाड़ से भरपूर इस फिल्म में हंसने का जुम्मा उठाया है सेवक राम यादव ने जो छत्तीसगढ़ के धाकड़ कॉमेडियन है जो की यूट्यूब में स्टार का आर्डर रखते हैं यह पूरे फिल्म में पब्लिक को हंसाते नजर आएंगे।
इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार धड़कन वाइफ्स का इमोशन इस्तेमाल नरेंद्र साहू द्वारा कराया गया है जो की अन्य फिल्मों से अपनी आपको अलग करती है पहली बार छत्तीसगढ़ी फिल्म में नायक के साथ भालू फीट में फिल्माया गया है जो की काफी रोचक है इस फिल्म में कमल के साथ मधुर गाने और जानलेवा गीत है जिसमें संगीत दिया है परवेज खान ने प्रदीप साठे संजय मैथिली ने और जीत की रचना की है Sanjay Maithili ने सुक्कू बारीक प्रभाकर बर्मन ने दमदार एक्शन मास्टर मधु अन्ना अरुण जॉनसन एवं प्रभाकर बर्मन ने एक्शन को अद्भुत व यादगार बनाया है 100 से अधिक कलाकारों ने इस फिल्म में अपनी अभिनय की क्षमता दिखाई है।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं दीपक कुमार हेमा शुक्ला उपासना वैष्णव सुमित्रा साहू सलीम अंसारी तूफान वर्मा संजय बघेल विनय एंबेसडर साहू पूजा देवांगन प्रभाकर बर्मन आलोक मिश्रा दीपक ताम्रकार दिलीप गुप्ता सेवक राम यादव चंद्रशेखर चकोर घनश्याम वर्मा शमशीर शिवानी अनुसूया बाबी एवं अन्य ने अपनी कला जौहर को इस फिल्म में दिखाया है।
इस फिल्म में कमल की कोरियोग्राफी की है संजय टांडी ने शिव आशीष दिलीप बैंस छोटू स्वर्गीय मोहम्मद अमीन ने जो की बस देखते ही बनती है इस फिल्म में गीतों को अपनी सु मधुर आवाज दी है मोनिका वर्मा अनुपम मिश्रा सुनील सोनी अनुराग शर्मा करिश्मा खान शुभम साहू समीर ने।
इस फिल्म के DOP है तोरण राजपूत संपादक है सतीश देवांगन बैकग्राउंड स्कोर सोमनाथ पांडा वॉइस डबिंग स्वप्निल स्टूडियो पोस्टर डिजाइनिंग मॉडल ड्रॉ ग्राफिक्स है कहानीकार भोज राम वर्मा है स्क्रिप्ट राइटर पटकथा प्रभाकर बर्मन है संवाद सुभाष जायसवाल प्रभाकर बर्मन सुदामा शर्मा भोजराम वर्मा और इस फिल्म को कमल की एनर्जी के साथ निर्देशित किया है निर्देशक सुभाष जायसवाल जो की बिलासपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में मुंबई फिल्म इंडस्ट्री को में अपने आप को स्थापित कर चुके हैं इनके द्वारा कई टीवी सीरियल हिट हुआ सुपरहिट की श्रेणी में आते हैं।
वह इस प्रकार के सीरियल हैं गुड्डन महक पिंजरा महाकुंभ इस मोड़ से जाते हैं रंग जाऊं तेरे रंग में सरस्वती चंद्र बाजी इश्क की गोना आदि हिट सीरियल दे चुके हैं।
इस फिल्म के निर्देशन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है अनुभवी प्रभाकर बर्मन जी ने जो इस फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर है इसके पूर्व भी प्रभाकर बर्मन जी के निर्देशन में और भी फिल्में आ चुकी है।
माई का लाल रुद्र इस छत्तीसगढ़ी फिल्म में पहली बार बहुत कुछ नया हो रहा है छत्तीसगढ़ी फिल्म के इतिहास में पहली बार पिता पुत्र के रिश्ते पर कोई फिल्म बनी है या फिल्म फुल एंटरटेनमेंट एवं पारिवारिक फिल्म में है इस फिल्म को मार्क्स ने 100% मनोरंजन की गारंटी दी है इस फिल्म का टैगलाइन सिरतोन बवाल है लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है यह भी छत्तीसगढ़ी में पहली बार हुआ है की फिल्म के टाइटल के साथ-साथ टैगलाइन भी चल रहा है इस फिल्म के वितरक अमन पिक्चर्स है और निर्माता दीपक जिंन्दावानी है उम्मीद है कि यह फिल्म सभी वर्गों को पसंद आएगी।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के पश्चात दिन प्रतिदिन नए-नए फिल्मों का निर्माण कार्य किया जा रहा है और साथ ही साथ इसका प्रदर्शन भी हो रहा है शानदार एवं जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है इस फिल्म को एवं फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसरों हीरो हीरोइन को जनता का पूरा रिस्पांस मिल रहा है।
इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर अमन पिक्चर्स मूवी है अलकराय इनका कहना यह है कि जब-जब जो भी छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्म आती है वितरण के लिए मैं आवश्यक रूप से छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमाघर में छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्मों को प्रदर्शन करने के लिए वितरण करता हूं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात रहती है कि मुझे छत्तीसगढ़ी भाषा की ही फिल्मों की वितरक नियुक्त किया गया है जो की सभी फिल्में हिट होकर रहती है यह भी फिल्म सुपर डुपर हिट होगी।