
रायपुर
बड़ी खबर:-जंगल में दबोचे गए IED ब्लास्ट करने में एक्सपर्ट नक्सली,पुलिस ने किया गिरफ्तार…..
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़/रायपुरIED ब्लास्ट को अंजाम देने वाले 4 नक्सली गिरफ्तार करने में पुलिस सफलता मिली है,बताया जा रहा है कि परतापूर इलाके के जंगलों से पुलिस ने अन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, वहीं बीजपुर में पुलिस बल द्वारा आज सुबह लगभग 7.00 बजे कोरमा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेढ़ में माओवादियों के अस्थाई कैम्प को ध्वस्त किया गया,माओवादियों के अस्थाई कैम्प से भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाईयां, माओवादी वर्दी, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ, डीआरजी बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं कोबरा 202, 210 की सयुंक्त टीम निकली थी,
Shikhar express news Youtube