
महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म माटी पुत्र की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू अकलतरामहान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म माटी पुत्र की उल्टी गिनती शुरू हो गई है इसलिए शुरू हो गई है कि इस फिल्म की रिलीजिंग डेट 12 जनवरी से छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घरों में एक साथ प्रदर्शित होने वाली है दर्शकों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है माटी पुत्र फिल्म देखने को छत्तीसगढ़ की जनता आतुर है।
शिव साहू फिल्म के हीरो का कहना यह है कि इस फिल्म को बहुत ही दिल लगाकर और बड़ी मेहनत से बनाई गई है इसलिए उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगा उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म की दो गाने को यूट्यूब पर अपलोड किया जा चुका है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है एवं रिस्पांस सबसे अधिक।
फिल्म के हीरो ने यह भी कहा कि इस फिल्म में काम करने वाली सुपरहिट हीरोइन मुस्कान साहू है एवं काफी ही सफल अदाकारा अनुभवी एवं चर्चित अभिनेत्री भी है इस अभिनेत्री के साथ काम करने का मुझको पहली बार अवसर मिला है।
बड़ी सौभाग्य की बात है कि इस फिल्म की निर्मात्री श्रीमती तनु साहू है जो की शिव साहू की धर्मपत्नी है जो इस फिल्म के निर्माण में अपना पूरा सहयोग दिया है एवं काफी मेहनत की है वैसे भारत देश में पुरुष प्रधान देश में नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए शासन ने पुरजोर मेहनत जारी रखा है जिसके चलते आज छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की इतिहास में महिला निर्मात्री श्रीमती तनु साहू द्वारा निर्मित यह फिल्म माटी पुत्र 12 जनवरी से शानदार प्रदर्शन को तैयार है इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
इस फिल्म के सह निर्माता निरंजन जायसवाल उमेश साहू तारेश देवांगन डिलेन्द देवांगन तथा इस फिल्म निर्देशित किया है संतोष देशमुख ने इस फिल्म के संपादन है गौरांग त्रिवेदी ने किया है इस फिल्म के नृत्य निर्देशक हैं विलास रावत एवं संजू ताडी।और यह फिल्म श्री साईगुरु फिल्म प्रोडक्शन के बैनर में बनी इस फिल्म को माटी पुत्र में चरित्र अभिनेताओं में क्रांति दीक्षित मनोज जोशी पुष्पेंद्र सिंह अजय पटेल एवं समस्त कलाकारों के साथ माटी पुत्र फिल्म बना है।हमारे संवाददाता का कहना यह है कि फिल्म माटी पुत्र की कहानी जबरदस्त है और सस्पेंस थ्रिलर रोमांस एवं कॉमेडी का तड़का लगा हुआ है इस फिल्म को देखने के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म का सारांश क्या होता है माटी पुत्र का यह सब जानने के लिए छत्तीसगढ़ के समस्त दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है की माटी पुत्र 12 जनवरी से समस्त सिनेमा घर में एक साथ प्रदर्शित होगा फिल्म माटी पुत्र।
दबंग केसरी के समाचार पत्र को पढ़ने वालों से यह संदेश होता है कि छत्तीसगढ़ राज्य में जब-जब छत्तीसगढ़ी फिल्मों का प्रदर्शन होता है तो उन फिल्मों का प्रचार प्रसार कार्य संवाददाता राकेश कुमार साहू ही करते हैं एवं हिंदी फिल्म भक्त माता कर्मा के स्टार प्रचारक भी है साथ ही साथ छत्तीसगढ़ी फिल्म माटी पुत्र के भी प्रमोटर हैं।