![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240105-WA0244-720x470.jpg)
छत्तीसगढ़ी फिल्मों की मांग अब दूसरे राज्यों के दर्शकों के लिए लग रही है उन टॉकीज में।
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू
रायपुर–महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म गुईया छत्तीसगढ़ राज्य ही नहीं बाहर के राज्यों के सिनेमाघर में प्रदर्शन को जा रही है।
छत्तीसगढ़ राज्य ही नहीं मुंबई की एवं महाराष्ट्र की नागपुर में इस फिल्म का प्रदर्शन के लिए पब्लिक डिमांड पर लग रही है यह फिल्म क्योंकि यह छत्तीसगढ़ में धूम मचा रही है इसलिए बाहर के राज्यों के सिनेमाघर ने डिमांड किया कि क्यों ना हम मोहित कुमार साहू द्वारा निर्देशित फिल्म को अपने राज्यों में दिखाएं जिससे यह होगा कि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति के चाहने वाले बाहर के राज्यों में भी है क्यों की छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर छत्तीसगढ़ के व्यक्ति कमाने खाने एवं नौकरी करने के लिए जाते हैं इसलिए उनको छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्में उन राज्यों में नहीं मिलती इसलिए पब्लिक डिमांड पर यह फिल्म बाहर के राज्यों में प्रदर्शन को जा रही है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि जब छत्तीसगढ़ में पहली बार फिल्म आई लव यू मोहन सुंदरानी द्वारा निर्मित जिसमें मन कुरैशी मुस्कान साहू अनुकृति चौहान हीरोइन थी तो उन फिल्मों को जम्मू कश्मीर में भी दिखाया गया जहां से प्रसिद्धि हासिल की और इस फिल्म को अवार्ड भी मिला।
इसी तरह से इस फिल्म को अवार्ड मिलने की देरी है क्योंकि यह बाहर के राज्यों में प्रदर्शन को जा रही है।
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि जब से छत्तीसगढ़ राज्य बना है तब से छत्तीसगढ़ी भाषा का फिल्मों का निर्माण होते जा रहा है और प्रदर्शन के लिए समस्त सिनेमा घर में प्रदर्शित होता है और सफलता भी हासिल करता है हमारे संवाददाता फिल्म के प्रमोटर भी है।