Uncategorized

शत प्रतिशत हितग्राहियों को योजनाओं से लाभ दिलाने का करें प्रयास – आशीष जोशी…..

भाटापारा से मो शमीम खान

बैंक द्वारा जनधन खाता नहीं खोलने की शिकायतों पर संयुक्त सचिव में जताई नाराजगी, लीड बैंक ऑफिसर को फटकार लगाते हुए कामकाज में सुधार के दिए निर्देश

संयुक्त सचिव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा
बलौदाबाजार,6 जनवरी 2024/भारत सरकार पेट्रोलियम मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं जिले के प्रभारी अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा आशीष जोशी ने शनिवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने भारत सरकार की योजनाओं की पहुंच शतप्रतिशत हितग्राहियों तक पहुंचने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है।

बैठक में जिले के कुछ बैंक द्वारा जनधन खाता नहीं खोलने की शिकायतों पर आशीष जोशी ने नाराजगी जताते हुए लीड बैंक ऑफिसर चौहान को कड़ी फटकार लगाई साथ ही कामकाज में सुधार लाने के निर्देश दिए है. बैठक में प्रभारी कलेक्टर नम्रता जैन भी उपस्थित रही.संयुक्त सचिव जोशी ने जिले में अभी तक हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं आने वाले दिनों में जिन गांवों में यात्रा पहुंचनी है उससे सम्बंधित जानकारी तथा पोर्टल में शत प्रतिशत प्रविष्टि करने के निर्देश दिए है। उन्होंने संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों में यदि किसी योजना से सम्बंधित कोई समस्या हो तो उसे बताने कहा ताकि उसका समाधान समुचित रूप से किया जा सके। जोशी ने कहा कि प्रत्येक गांव को योजना से परिपूर्ण करना है। इसके लिए हर योजना के सभी हितग्राही तक योजना का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने जिले में मत्स्य पालन तथा उद्यानिकी के क्षेत्र में उद्यमिता बढ़ाने पर विशेष जोर देने कहा है। बैठक में प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला,आयुष्मान,प्रधानमंत्री मातृत्व योजना,जल जीवन मिशन,किसान क्रेडिट कार्ड,सॉयल हेल्थ कार्ड,मनरेगा, सहित कृषि,मत्स्य, उद्यानिकी, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ,पशु चिकित्सा, खाद्य,एनआरएलएम,आदि विभागों द्वारा संचालित केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई है। गौरतलब है कि वर्तमान में जिले में 5 एलईडी वैन उपलब्ध है जिससे शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस मौके पर अपर कलेक्टर बीसी एक्का सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!