
थाना अकलतरा क्षेत्र मे हो रहे किराना दुकान का सामाग्री चोरी करने वाला 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
अकलतरा से राकेश साह
आरोपीयो के कब्जे से बरामद चोरी का राशन सामाग्री कीमती 64,000/₹ एवम घटना में उपयोग स्कॉर्पियो वाहन कीमती 6,00,000/₹
आरोपीयो के विरूद्ध धारा 379, 34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
अकलतरा –मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी पवन कुमार अग्रवाल साकिन तरौद के द्वारा दिनांक 28.07.2023 एंव 31.12.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसके गाडी स्वराज माजदा में किराना सामान डिलवरी के लिए रखे थे जिसको कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 373/2023 एंव 658/23 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया था
विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना मिला की आरोपी टकेश्वर गोस्वामी, मनोज कुमार मिरी, पुष्पेन्द्र साहू, जाकीर खान, रविन्द्र कुमार उर्फ राहुल राजपूत चोरी के संदेह पर उसके सकुनत में रेड कार्यवाही किया जाकर हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ कर आरोपियों का मेमोरंडम कथन लिया गया जो चोरी करना स्वीकार किए जाने से तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 06.01.24 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक बी.एल कोसरिया, सउनि अरूण कुमार सिह आरक्षक विवेक ठाकुर, प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र धृतलहरे, बृजपाल बर्मन, संजू रत्नाकर एवम महिला आरक्षक अंजना लकडा सराहनीय योगदान रहा।