
लापरवाही पूर्वक मेन रोड/आम रोड में ट्रेलर /ट्रक वाहनो को खड़े कियें 07 वाहनों को जप्त कर किया जाकर वाहन चाक को किया गया गिरफ्तार
अकलतरा से राकेश साहु
सभी वाहन चालाको के विरुद्ध धारा 283 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर वाहन चालक के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की जा रही है जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा
जिले में बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए बीच रोड में लापरवाही पूर्व खडे कियें वाहन चालकों के विरूद्ध जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार की जा रही है कार्यवाही
वाहन चालक
(01) लाल प्रकाश उम्र 24 साल निवासी वहरी पदमा चंदौली जिला चंदौली (उ.प्र.)
(02) हृदय सिंह उम्र 35 साल निवासी वरनपारा पदमा थाना खड़गंवा जिला कोरिया
(03) सियाराम मरकाम उम्र 40 साल निवासी बड़ेकलुवा थाना खड़गंवा जिला कोरिया
(04) अमित कुमार सोनवानी उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं 01 इंदिरा नगर जेनजरा थाना कटघोरा जिला कोरबा
(05) रोहित कुमार उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 भड्पानी मडईपारा थाना बांगो जिला कोरबा
(06) जय प्रकाश राय निवासी जमुआ थाना जमुआ जिला गिरीडीह (झारखण्ड)
(07) सलीम अली निवासी कोरवा संजय नगर जिला कोरबा
जांजगीर चांपा –मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.01.2024 को थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम पुटपुरा तिराहा के पास चालक लाल प्रकाश द्वारा वाहन को लापरवाही पूर्वक खडे किये जाने से वाहन को जप्त किया जाकर आरोपी चालक के विरूद्ध *थाना जांजगीर में धारा 283 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध* किया गया है। इसी प्रकार आरोपी चालक हृदय सिंह, सियाराम मरकाम, अमित कुमार सोनवानी द्वारा सारागांव मेन रोड में लापरवाही पूर्वक वाहन खड़ा किये पायें जाने पर आरोपियों के विरूद्व *थाना सारागांव में धारा 283 भादवि के तहत अपराध पंजबीद्ध* किया गया है, तथा थाना बिर्रा क्षेत्र में आरोपी चालक जय प्रकाश राय, सलीम अली द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन को रोड में खड़ा कियें जाने पायें जाने पर *धारा 283 भादवि के तहत थाना बिर्रा में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत् कार्यवाही किया गया है जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।*
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, उप निरीक्षक कृष्ण पाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा एवम उपनिरी. सत्यम चौहान थाना प्रभारी सारागाव का सराहनीय योगदान रहा।