छत्तीसगढ़

महान धार्मिक फिल्म आ रही है भक्त माता कर्मा।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू

रायपुर// जांजगीर चापा //अकलतरा //नरियारा।

जिस तरह से हिंदी फिल्मों में एवं छत्तीसगढ़ी फिल्मों में धार्मिक रीति रिवाज एवं जय संतोषी मां है की जय मां वैष्णो मां है की अन्य धार्मिक चलचित्र जो बनी है वह शानदार प्रदर्शित होती है सिनेमा घरों में इस तरह से आज हिंदी भाषा में साहू समाज की अधिष्ठात्री देवी माता कर्मा पर हिंदी भाषा पर आधारित फिल्मों का निर्माण हो रहा है इन फिल्मों के निर्माण होने से साहू समाज की कुलदेवी के नाम से जो धार्मिक फिल्म अप्रैल माह में रिलीज होने वाली है उस फिल्म को समस्त देखने वाले सभी से इंतजार कर रहे हैं।

साहू समाज के प्रांतीय अध्यक्ष एवं फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई है कि जानकारी देने वाले नारायण लाल साहू ने बताया कि इस तरह से देवी देवताओं पर आधारित धार्मिक फिल्मों का निर्माण होता है इस तरह से आज साहू समाज की कुलदेवी माता कर्मा के जीवन पर आधारित धार्मिक फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें साबू समाज की कुलदेवी माता कर्मा के जीवन पर एक अच्छी सी फिल्म तैयार की जा रही है जिसे अप्रैल माह में दिखाई जाएगी। माता कर्मा पर आधारित हिंदी फिल्म में अनुराधा पौडवाल धूम मचाने वाली है इसलिए के अनुराधा पौडवाल को इस फिल्म में गायक के रूप में एवं कलाकार के रूप में चयनित किया गया है जो इस फिल्म में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि टीवी के फेमस सीरियल भाभी जी घर पर हैं कि कलाकार मनमोहन तिवारी जिनका ओरिजिनल नाम रोहिताश गौर है जो कि मेरी मां कर्मा में अभिनय करेंगे हिंदी भाषा पर आधारित है यह फिल्म।
इसी तरह से शील वर्मा नागिन 6 जो की नागिन के भाई ससुराल सिमर 2 कभी-कभी इत्तेफाक से क्या तूने प्यार किया फिल्म ले चलूं अपन दूआरी लीड रोल अनेक टीवी सीरियल और फिल्मों के कलाकार मेरी मां कर्मा में अभिनय करेंगे हिंदी फिल्म जगत के कलाकार या बड़ी सौभाग्य की बात है कि मां कर्मा के जीवन पर आधारित जो फिल्में बनाई जा रही है पूरी फिल्मों में हिंदी फिल्म जगत के नामी कलाकार भी अपना रोल अदा करेंगे इस माता कर्मा के फिल्म के जीवन पर आधारित फिल्मों में।

नारायण लाल साहू की जुबानी।

नारायण साहू जी का कहना क्या है कि यह जो फिल्में बनाई जा रही है वह बहुत ही अच्छी फिल्म रहेगी धार्मिक के फिल्म है जो कि हमारी साहू समाज की कुलदेवी होती है कुलदेवी के नाम से यह फिल्म को बनाया जा रहा है जो कि अप्रैल माह में रिलीज होकर सिनेमा घरों में प्रदर्शित किया जाएगा साथ ही साथ साहू समाज की कुलदेवी होने के नाम इस फिल्मों को स्वीकृति शीघ्र मिलने की देरी है उसके बाद में इस फिल्म को दिखाया जाएगा छत्तीसगढ़ ही नहीं छत्तीसगढ़ की बहार राज्यों में इन फिल्मों का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा।

अनुराधा पौडवाल की जुबानी।

हिंदी फिल्म जगत की गायिका अनुराधा पौडवाल का कहना यह है कि यह बड़ी सौभाग्य की बात है कि मेरी मां कर्मा के जीवन पर आधारित फिल्मों में अभिनय करने का जो मौका मिला है एवं गाना गाने का जो मुझे मौका मिला है यह पहली बार मिला है साहू समाज के फिल्मों पर आधारित निर्माण कार्य पर मेरी जो सहयोग नारायण लाल साहू जी ने लिया है वह मेरे लिए बड़े गौरव की बात है वैसे तो मैं अधिकांश धार्मिक फिल्मों के प्रति अपनी गीतों को गया है और भारत देश ही नहीं देश के बाहर भी मैं गया जो काफी अच्छा लगा जनता का प्यार मिला और आज मेरी मां कर्मा के जीवन पर आधारित फिल्मों में मुझे जो अवसर मिला है काम करने के लिए वह मां कर्मा के आशीर्वाद पर इस फिल्म का निर्माण हो रहा है इसके लिए साहू समाज की कुलदेवी मां कर्मा के चरणों में अपना शीश नवा कर काम शुरू किया है जो की सफलता मुझे मिलेगी और फिल्मों को भी पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी।

स्टार प्रचारक राकेश साहू की जुबानी।

इनका कहना यह है कि पहली बार हिंदी फिल्म में भक्ति माता कर्मा के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म का जो निर्माण किया जा रहा है वह बड़ी सौभाग्य की बात है कि इस फिल्म में हिंदी फिल्म जगत के कलाकार अपना अदाकारी करेंगे और मेरी मां कर्मा के जीवन पर आधारित फिल्म का जो निर्माण किया जा रहा है वह बड़े गौरव की बात है इसलिए की जैसे की गुरु घासीदास जी जीवन पर आधारित एवं अन्य संतों की अन्य देवी देवताओं के संबंध पर फिल्म का निर्माण होता है और प्रदर्शन होता है वह बड़े अच्छे ढंग से प्रदर्शित होते हैं मगर आज साहू समाज की कुलदेवी मां कर्मा के जीवन पर आधारित जो फिल्म बनाई जा रही है वह इतिहास के पन्नों पर सुनहरी अक्षरों पर लिखा जाएगा।

और इस फिल्म का निर्माण पॉपकॉर्न फिल्म की प्रस्तुति रहेगी क्योंकि इस फिल्म डिवीजन के अंतर्गत इस फिल्म का निर्माण हो रहा है।

हमारे संवाददाता का कहना यह है कि जब-जब चाहे हिंदी भाषा की फिल्में हो चाहे छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्में हो चाहे तमिल हो चाहे किसी अन्य भाषाओं पर आधारित धार्मिक फिल्मों का निर्माण होता है और समस्त सिनेमा घरों में प्रदर्शित होता है तो काफी अच्छा लगता है क्योंकि दर्शकों को धार्मिक फिल्म भी दिखाना अनिवार्य होता है जिसके मध्य नजर ए जाने की साहू समाज की कुलदेवी मां कर्मा के जीवन पर आधारित जो फिल्म बनाई जा रही है वह काफी अच्छी साबित होगी और दर्शक इसे खूब पसंद करेंगे।

क्योंकि इस फिल्म में हिंदी फिल्म जगत के कलाकारों ने अपनी कलाकारी को बखूबी अच्छी तरह से निभाया एवं किसी भी तरह से इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जो की अच्छी प्रतिसाद मिलने की उम्मीद किया जा सकता है अंत में मेरी मां कर्मा की जय हो भक्ति माता कर्मा की जय हो जय छत्तीसगढ़ जय भारत माता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!