मल्हार में युवक के ब्लाइंड मर्डर की मिस्ट्री पुलिस ने सुलझा ली तीन साल बाद मृतक के शव का अवशेष गांव के ही एक खेत से खुदाई में बरामद
बिलासपुर मल्हार में युवक के ब्लाइंड मर्डर की मिस्ट्री पुलिस ने सुलझा ली है। तीन साल बाद मृतक के शव का अवशेष गांव के ही एक खेत से खुदाई में बरामद हुआ है। लेनदेन के विवाद में चार युवकों ने हत्या कर शव खेत में दफना दिया था। पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शव के अवशेष को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है।
दरअसल, वर्ष 2020 में जिले के मस्तूरी के मल्हार चौकी क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय युवक विकास केवर्त के गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की थी। धनतेरस के दिन विकास अचानक गायब हो गया था। पुलिस मामले में जांच कर रही थी लेकिन विकास का कोई सुराग नहीं मिला। परिजन भी इस बीच अपने स्तर पर विकास की तलाश करते रहे। इस बीच परिजनों को विकास के हत्या की आशंका हुई। परिजनों ने विकास के दोस्तों पर आशंका जताते हुए पुलिस से दोबारा जांच की मांग की। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जिसमें विकास के हत्या का खुलासा हुआ।
चार युवकों ने रस्सी से गला दबाकर विकास का हत्या कर शव खेत में दफन कर दिया था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने विकास के शव की तलाशी शुरू की। मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर खेत की खुदाई शुरू की गई, लेकिन खेत में फसल होने के कारण पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने फसल कटने का इंतजार किया और आज फिर जेसीबी से खेत की खुदाई की गई, जिसमें शव के अवशेष बरामद हुए हैं। शव के अवशेष को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें दो आरोपी नाबालिग हैं, वहीं चौथा आरोपी पहले से हत्या के मामले में जेल में बंद है।