भाटापारा एसडीएम नितिन तिवारी, नरेन्द्र बंजारा का कांकेर जिला स्थानांतरण…..
भाटापारा मो शमीम खान
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़ /भाटापाराविधानसभा चुनाव के बाद नये सरकार के मंत्रिमंडल के गठन होने के पश्चात प्रशासनिक अमला मे बडी फेरबदल देखने को मिल रहा है जिसके अंतर्गत जिला बलौदाबाजार भाटापारा व आनुविभागीय अधिकारी के रुप मे पदस्थ रहे नरेन्द्र बंजारा जो की मई 2022 से भाटापारा अनुविभाग को अपनी सेवा दिये व डीएमएफ व निर्वाचन शाखा व जिला मुख्यालय मे डिप्टी डीओ व जिला प्रोटोकाल अधिकारी व खाद्य शाखा प्रभारी भी रहे जिले मे 3 वर्ष के समय उपरांत वर्तमान मे उनका स्थानांतरण कांकेर जिला डिप्टी कलेक्टर के रुप मे किया गया है वही एसडीएम नरेन्द्र बंजारा के स्थानांतरण आदेश जारी होने केपश्चात कलेक्टर के निर्देशानुसार 2020 के राज्य प्रशासनिक सेवा से चयनित डिप्टी कलेक्टर के रुप मे जिले मे पदस्थ नितिन तिवारी को भाटापारा के नये आनुविभागीय अधिकारी के रुप मे पदभार ग्रहण करेंगे